भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ने एसडीएम कुसमी को ज्ञापन सौंप,बंद चरहट माइंस चालू कराने किया मांग ।
कुसमी विकासखंड के सामरी स्थित हिंडालको माइन्स में, कार्यरत मजदूरों की ओर से, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ने,एसडीएम कुसमी को ज्ञापन सौप, चरहट माइंस बाधित करने वाले लोगों पर, कार्यवाही करते हुए, माइंस चालू कराने की मांग की है।
कुसमी(फिरदौस आलम) बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सामरी स्थित, हिंडालको कंपनी द्वारा संचालित चरहट माइंस में व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य से कार्यरत मजदूरों के, कार्य को बाधित करने वाले लोगों पर, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ने,लिखित आवेदन देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी तथा थाना प्रभारी सामरी से बंद पड़े, चरहट माइंस चालू कराने की मांग की है।
अपने लिखित आवेदन में भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ने उल्लेख किया है कि, चरहट माइंस में लिज क्षेत्र के 450 मजदूर कार्यरत हैं, वही वर्तमान में 8 मजदूरों को और भी काम पर लिया गया है, बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने, चरहट माइंस बाधित करते हुए, माइंस को बंद कराया है,माइंस बंद कराने के विरोध में कुछ असामाजिक तत्व अपना स्वार्थ पूर्ति के लिए, सैकड़ों मजदूरों का रोजगार बाधित किए हुए हैं, जिससे चरहट में काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
मजदूरों की रोजी रोटी के, समस्या को देखते हुए, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ने, तत्काल बंद कराए गए चरहट माइंस को चालू कराते हुए, रोजगार में लगे मजदूरों का काम बाधित करने वाले लोगो पर कार्यवाही की मांग भी की है। भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री ने लिखित ज्ञापन, एसडीएम कुसमी को सौंपा हुए,ज्ञापन की कॉपी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी, थाना प्रभारी सामरी को भी मामले की सूचना दी है।
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या भारतीय मजदूर संघ के मजदूर हितेषी मांग ज्ञापन पत्र पर, कितनी गंभीरता से अधिकारी संज्ञान लेते हुए,बंद पड़े चरहट माइंस को चालू कराते हुए, सैकड़ों मजदूरों का रोजगार बहाल करा पाते भी है या नहीं।