बालक आश्रम झलरिया में घटिया अहाता निर्माण कर बिचौलिए कर रहे है शासकीय राशि का बंदर बाट।
ग्राम पंचायत झलरिय के द्वारा बालक आश्रम झलरिया का अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत सरपंच सचिव बिचौलिए के माध्यम से मोटी रकम लेकर खुलेआम करवा रहे हैं घटिया निर्माण।
बलरामपुर/ आफताब आलम – बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत झलरिया बालक आश्रम में लाखो रुपए की लागत से बनने वाले अहाता निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है,जिसकी सुध लेने की फुर्सत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा एसी ट्राइबल को भी नहीं है,ना ही आरईएस विभाग के एसडीओ निर्माण काम की सुध ले रहे हैं।
आपको बता दे की बालक आश्रम झलरिया में शासन द्वारा लाखों रुपए की लागत से अहाता निर्माण कार्य बालक आश्रम के लिए स्वीकृत किया गया है,किंतु जिस उद्देश से निर्माण कार्य कराने का जिम्मा ग्राम पंचायत झलरिया के सरपंच सचिव को निर्माण एजेंसी बनाते हुए कार्य कराने का जिम्मा सौंपा गया था, उस उद्देश की पूर्ति होते नजर नही आ रहा है।
ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के भ्रष्ट रवैए की वजह से निर्माण कार्य, भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है,निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव बिचौलिए के माध्यम से कार्य कराते हुए, कार्य की एवज में मोटी रकम लेते हुए,निर्माण कार्य घटिया स्तर का करने छूट दे रक्खे है, जिस निर्माण कार्य से कार्य करने वाले बिचौलिया मोटी रकम की कमाई कर रहे हैं,जिससे शासकीय राशि का खुल्ले आम बंदरबांट किया जा रहा है।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जांच विभाग के संबंधित तकनीकी इंजीनियर और एसडीओ के द्वारा भी समय समय पर नही किया जा रहा है, जिससे लाखों रुपए की लागत से बनने वाले आहाता निर्माण भ्रष्टाचार की भेट चढई जा रही है,घटिया आहाता निर्माण कार्य से ग्राम पंचायत झलरिया के ग्रामीणों में आक्रोश उमड़ रहा है।
वही हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए बालक आश्रम झालरिया के चौकीदार हीरा लाल पंडो ने कहा कि,कच्ची ईंट से आता का निर्माण किया जा रहा है, सीमेंट की मात्रा भी कम डाला जा रहा है स्टीमेट के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है।
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या खबर प्रकाशन के बाद जिले में बैठे आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग विभाग इस घटिया आहाता निर्माण के कार्य का संज्ञान लेते हुए कोई ठोस कार्रवाई करती भी है या नहीं।