रायपुर। बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को छत्तीसगढ़ में बैन किया जा सकता है। इस बारे में खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिपुरुष फिल्म में भगवान राम और अन्य पात्रों के चरित्र को विकृत करने की निंदा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म में भगवान राम, हनुमान और सीता माता के चरित्र से जिस तरह के डायलॉग बुलवाए गए हैं वो निंदनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म हमारे सनातन परंपरा और मर्यादा पुरूषोत्म राम और माता सीता के चरित्र के भिन्न है और नई पीढ़ी को गुमराह करनेवाला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि लोगों की मांग आती है तो छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में इस फिल्म को बैन करने पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि हिन्दुत्व का पैरोकार करने वाले संगठन और पार्टियां इस मुद्दे पर चुप क्यों है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।