भीषण हादसा: इलाहाबाद जाने वाले बस में लगी भीषण आग, खिड़की कूदकर यात्रियों ने बचाई जान।
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ एचडी महंत– समीपस्थ ग्राम टुंडी में चलती बस में अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी अनुसार यात्रियों से भरी हुए बस में भीषण आग लग गई । आग इतनी तेज थी की सब पूरी तरह से जल के खाख हो गई।
वही यात्रियों ने अपनी जान खिड़की खुद कर अपनी जान बचाई । इस हादसे में सभी यात्रियों सुरक्षित तरीके से निकल गए थे।
यह पूरा घटना मुख्यमार्ग टुंडी गांव में हुआ है। यह बस बसना से इलाहाबाद जा रहा था तभी रास्ते मे अचानक से भीषण आग लग गई।