देश दुनिया वॉच

Breaking :भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर, 15 लोगों की मौत, 10 घायल

Share this

Road Accident in Canada: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा एक सेमी ट्रेलर ट्रक और एक छोटी बस के बीच हुई टक्कर से हुआ. पुलिस के मुताबिक, बस में मुख्य रूप से बुजुर्ग लोग सवार थे.  ये दुर्घटना हाल के दिनों में कनाडा में हुई सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक बताई जा रही है. ये हादसा विन्निपेग से 170 किमी पश्चिम में दक्षिण-पश्चिमी मैनिटोबा में कारबेरी शहर के पास हुआ. सीबीसी न्यूज ने कैसिनो के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि बस के यात्री कारबेरी के एक कसीनो जा रहे थे.

मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के कमांडर असिस्टेंट कमिश्नर रॉब हिल ने एक न्यूज चैनल से पुष्टि की कि इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि, “दुख की बात है, यह मैनिटोबा और पूरे कनाडा में एक ऐसा दिन है जिसे त्रासदी और अविश्वसनीय दुख के रूप में याद किया जाएगा.” हिल ने कहा कि बस में करीब 25 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग थे. वहीं हादसे में घायल हुए दस अन्य लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों (बस और ट्रक) के चालक के जीवित बच गए हैं. हालांकि उन्होंने यह कहने से इनकार कर दिया कि इस दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार हो सकता है. क्योंकि ये हादसा ऐसी जगह पर हुआ जहां दो मुख्य सड़कें आकर आपस में मिलती हैं.

शुरुआती मीडिया रिपोर्ट में बस के बजाय वैन को हादसे का शिकार बताया गया. उन्होंने बताया कि, हादसे का शिकार हुई वैन  हांडी-ट्रांजिट द्वारा संचालित की जाती है जो बुजुर्गों और विकलांग लोगों को ट्रांसपोर्ट करने का काम करती है. हादसे के बाद कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने एक सफेद मिनीवैन के आकार के वाहन की तस्वीर दिखाई जो जलकर खाक हो गया था. इसमें एक नीले रंग के ट्रक की तस्वीर भी दिखाई गई, जिसके सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया था.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जताया दुख

मैनिटोबा प्रांत में हुए इस हादसे पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दुख जताया. उन्होंने उन लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. पीएम ट्रूडो ने कहा कि,  “मैं घायलों को अपने विचारों में रख रहा हूं. मैं उस दर्द की कल्पना नहीं कर सकता जो प्रभावित महसूस कर रहे हैं,”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *