कांग्रेस से निष्कासन के बाद बलवा और 307 के आरोपियों ने थाने में किया सरेंडर
बिलासपुर । 2 जून मैग्नेटो मॉल के सामने मुंगेली के नितेश सिंह अपने 30-40 साथियों के साथ मिलकर युवक कांग्रेस के जय किशन यादव, विश्वजीत अनंत, और बिल्हा के अध्यक्ष सुनील साहू गाड़ी रोक कर, विश्वजीत को गाड़ी से खींच कर ताबड़तोड़ हत्या के नियत से वार किया। यह लड़ाई जातिगत मोड़ लेने के बाद बहुत हो हंगामा हुआ और आखिरकार पार्टी की किरकिरी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा ने इस विवाद में शामिल सभी पदाधिकारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। निष्कासन के 1 दिन बाद नितेश सिंह ने अपने साथी योगेश सिंह उर्फ टिंकू राणा, उमेश सिंह ठाकुर उर्फ पप्पू सिंह, विशाल सिंह, के साथ सिविल लाइन थाने में सरेंडर किया , फिलहाल कोर्ट ने 4 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।