रायपुर वॉच

महाजनसंपर्क कार्यकर्ताओ की मेहनत से महाविजय का सूत्रधार बनेगा : राजेश मूणत

Share this

संपर्क से समर्थन महाजनसंपर्क अभियान में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ राष्ट्रिय नेतृत्व के आह्वाहन पर 30 मई से 30 जून तक ” संपर्क से समर्थन महासंपर्क अभियान ” चला रही है। रायपुर शहर जिला भाजपा जयंती पटेल के नेतृत्व में जमकर पसीना बहा रही है। चूँकि यह चुनावी वर्ष तो इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा छत्तीसगढ़ को नई ऊर्जा और प्लेटफॉर्म मिल रहा है जिससे भाजपा सीधे तौर पर जनता के अलग अलग वर्ग से संपर्क स्थापित कर रही है।

इसी सन्दर्भ में बुधवार को पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में पाश्चिम विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित सम्मलेन में सभी 7 मोर्चा के लगभग 700 से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने भगवे रंग की भाजपा के चुनाव चिन्ह अंकित वाली टोपी पहन रखी थी ।

राजेश मूणत ने पश्चिम ने अपने शुरुआती उद्बोधन में ही कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया अपने ओजस्वी भाषण में उन्होंने पूरी कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़े कर दिया और गिन गिन कर काँग्रेस सरकार की खामियां गिनाई है ,राजेश मूणत ने कांग्रेसियो को चैलेंज करते हुए कहा कि किसी भी मंच पर आ जाएं और अपने काम गिनवा दे हम अपने गिंवायेंगे दूध का दूध पानी पानी का पानी हो जायेगा। हम सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए 10 दिन का समय देने का आह्वाहन करते है आपको जनता के बीच जाना है केंद्र में भाजपा सरकार के किये गए कार्यो का वर्णन करना एवं लाभान्वितों से चर्चा करना है और साथ ही प्रदेश की वर्तमान सरकार की नाकामियां गिनाना है उदाहरण के लिए वर्तमान में चुनाव सर पर है तो शहर की सड़कों में डामर का लेप लिपस्टिक की तरह लगाया जा रहा है एक पानी आया और  लिपस्टिक की तरह बहेगी सड़क , हम सभी को अपने अपने बूथों के हर घर पहुँचना है हमें जन सपंर्क को परिवार संपर्क बनाना है अगली बार जब दुबारा उस घर जाओ तो उसे आभास होना चाहिए हमारे बीच का परिवार का सदस्य आया है ।

राजेश मूणत ने पीएससी में हुई गड़बड़ी और अपने लोगो को लाभ पहुंचाने शिक्षा का व्यापार कर रहे हैं भूपेश बघेल के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि 19 तारीख के युवामोर्चा मुख्यमंत्री निवास घेरने जा रहा है पूरी भाजपा उसके समर्थन में मुख्यमंत्री निवास घेराव करने जायेगी पहले भी हमने मुख्यमंत्री निवास घेरा है तब हमें रोक नही पाए थे हिम्मत है तो अबकी रोक लेना , अब हम देखेंगे कितना दम है तेरी टिन की दीवारों में भ्रष्टाचार की कमजोर दिवार ढहने वाली है भ्रष्ट सरकार जाने वाली है सुशासन और सुरक्षा के साथ जनहितों को पूरा करने वाली भाजपा सरकार आने वाली है। मूणत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी के द्वारा संपर्क से समर्थन महाजन संपर्क अभियान में की गई मेहनत प्रदेश में और देश में भाजपा की महाविजय का सूत्रधार बनेगी ।

महा जनसंपर्क अभियान के  लोकसभा प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की 30 मई से 30 जून एक माह तक चलने वाले संपर्क से समर्थन कार्यक्रम को चुनावी दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है  विभिन्न अलग अलग 15 बिंदु आधारित कार्यक्रम का निर्धारण भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा किया गया है जिसमे प्रभुद्ध सम्मलेन , लाभार्थी सम्मलेन , व्यापारी सम्मलेन , प्रभावी मतदाता सम्मलेन, लखपति दीदी मिलन समारोह जिन महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होकर पक्का मकान मिला ऐसी महिला मुखिया जो आपके बूथों पर निवासरत है उनका सम्मान और मिलन समारोह का आयोजन करना महिला स्व साहयता समूह की बहनो के साथ मिलन समारोह, मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्षो का प्रसार जनसम्पर्क  के साथ पम्पलेट वितरण के साथ किया जायेगा। नव मतदाता संपर्क जो हालिया व्यस्क हुए हैं ऐसे युवक युवतीयो से संपर्क कर युवाओ से जुडी केंद्र सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचाने सहित अन्य विभिन्न सम्मेलनों का आयोजन समाज के हर वर्ग तक पहुँचने का सीधा माध्यम है।  संयुक्त मोर्चा सम्मलेन सहित अन्य सम्मलेन करने का मुख्य उद्देश्य सभी मोर्चो को संगठित कर आगामी कार्यक्रमो में उपस्थिति दर्ज करवाना है चूँकि यह वर्ष प्रदेश का चुनावी वर्ष है और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है इस दृष्टिकोण से भाजपा अपने सभी मोर्चा प्रकोष्ठों को संगठित करके चुनावी समर में उतरने की तैयारी में है।

संयुक्त मोर्चा सम्मेल में उपस्थित सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कहा कि मोदी के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यों के लिए सदैव याद रखा जायेगा । 140 करोड़ देशवासियों का मुफ्त टीकाकरण सेवा का सबसे बड़ा कार्य है, देश मे दंगों मे कमी आना, कश्मीर जैसे राज्य से आतंकवाद का सफाया होना और केंद्र सरकार पर 9 साल मे भ्रष्टाचार का एक भी आरोप न लगना सुशासन की मिसाल है । देश के 80 करोड़ लोगों को 3 वर्ष से मुफ्त राशन उपलब्ध कराना गरीब कल्याण का सबसे बड़ा काम है । मोदी ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया । 11 करोड़ किसानों के खातों मे किसान सम्मान निधि के रूप मे प्रतिवर्ष 70000 करोड़ सीधे ट्रांसफर करना, 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास, 40 करोड़ मुद्रा लोन, 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन, 3 करोड़ घरों मे बिजली पहुंचाना, 12 करोड़ शौचालय, 12 करोड़ नल से घर तक जल पहुंचाना जैसे काम, 37 करोड़ लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा प्रदान करना, किसानों को फसल बीमा उपलब्ध कराना, एम एस पी दो गुना से अधिक करना, खाद सब्सिडी मे 3 गुना वृद्धि इत्यादि ऐसे कार्य हैं जो पिछले 60 सालों मे नही हुए थे वो 9 वर्ष मे मोदी ने कर दिखाया ।

आज जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित कीए गए संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी विधायक शिवरतन शर्मा भी उपस्थित हुए उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा ऐसा कोई वर्ग नहीं जो केंद्र सरकार की महती योजनाओं से लाभन्वित ना हुआ हो  अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति, स्व रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराना, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर उसको संवैधानिक दर्जा प्रदान करना, करोड़ो युवाओं को कौशल उन्नन्यन के माध्यम से प्रशिक्षित करना, मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार का अवसर प्रदान करना, 70 हजार से अधिक मेडिकल की सीटें बढ़ाना, 23 एम्स, 7 आई आई टी, 7 नये आई आई एम बनाना । महिलाओं को संपत्ति का अधिकार दिलाना, उन्हे आत्मनिर्भर बनाना । मोदी देश का सर्वांगीण विकास किया। केंद्र की मोदी सरकार मे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग तथा पिछड़ों का खास ख्याल रखा। केंद्रीय मंत्री मंडल मे 60 प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधित्व दिया । प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत 29 करोड़ लोग लाभांवित हुए । जीवन ज्योति बीमा योजना से लाखों करोड़ो परिवार बरबाद होने से बचे। महिलाओं को कोविड महामारी के समय सीधे आर्थिक मदद प्रदान की । मनरेगा के तहत लाखों परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया । उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया । भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मोदी का 9 वर्ष मे अनेक गौरवशाली कार्य किये । काश्मीर से धारा 370 और 35A हटाया, लोकतंत्र की स्थापना की। काश्मीर जैसे राज्य मे पंचायतों के सफल चुनाव कराये। सदियों से तम्बू मे रह रहे प्रभु श्री राम के भव्य एवं दिव्य मन्दिर का काम शुरू कराया । सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और डोकलाम जैसे सैन्य पराक्रम दिखा कर विश्व को भारत की शक्ति का एहसास दिलाया ।

जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि भाजपा द्वारा संगठनात्मक मजबूती के लिए राष्ट्रिय स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन लगातार किया जाता है हमें विभिन्न जिम्मेदारियों सहित इन कार्यक्रमो का निर्वहन कर अपने क्षेत्र में भाजपा की मजबूती और जीत सुनिश्चित करेंगे। पूर्व विधायक नवीन मारकण्डे कार्यक्रम में वक्त के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 वर्ष पर राष्ट्रिय नेतृत्व के आह्वाहन पर  महीने भर चलने वाले इस महाजनसंपर्क अभियान को को बिंदुवार विस्तार से समझाया एवं इससे होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आप सभी को सीधा जनता के बीच पहुँचा देगा ।

संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के लोकसभा सहप्रभारी ओंकार बैस ने बताया रायपुर लोकसभा अंतर्गत सभी विधानसभाओं में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा चूका है चूँकि इस कार्यक्रम को जनाधारित बनाया गया है इसलिए जनता से सीधा संवाद का अवसर प्राप्त हो रहा है और जनता का अच्छा प्रतिसाद भाजपा कार्यकर्ताओं को मिल रहा है ।

इस पुरे कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती ने सम्मलेन की पूरी व्यवस्था की मंच संचालन अमित मैशरी शाह ने किया एवं अखिलेश कश्यप से आभार प्रदर्शन किया। जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में विशेष रूप से शहर जिला प्रभारी खूबचंद पारख  , प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा जयंती पटेल , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , पुरषोत्तम देवांगन , गोवर्धन खण्डेलवाल , आशीष अग्रवाल , सत्यम दुवा , अकबर अली , आशु चंद्रवंशी , गोपी साहू , गज्जू साहू ,  सुनील चौधरी , सीमा संतोष साहू , श्रवण शर्मा , बजरंग खंडेलवाल , पुष्पेंद्र उपाध्याय , नवीन शर्मा , बी. श्रीनिवास राव , प्रीतम ठाकुर , भूपेंद्र साहू , बसन्त बाघ , नीलम सिंह , राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी , बिट्टू शर्मा , विशाल पाण्डेय , डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी , विशेष शाह , सुरेंद्र साहू , दीपू शर्मा , विनय जैन , शरद राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ का हुजूम उपस्थित था ।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *