शराब भट्टी में चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर।दिनांक 12.06.23 को प्रार्थी शुभम डिक्सेना पिता अजय डिक्सेना उम्र 25 वर्ष, सुपरवाईजर अंग्रेजी शराब दुकान आर. के. पेट्रोल पंप के पास सरकण्डा, ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.06.23 के रात्रि में शराब भट्ठी सुरक्षा में तैनात महावीर लास्कर ने इसे बताया कि वह 11-12/06/23 के दरम्यानी रात करीब 02.30 – 03.00 बजे के मध्य हल्की बारिश होने की वजह से फ्रीज के उपर बैठा था आंख लग गया था, अचानक कुत्तों का भौंकने का आवाज सुनकर उठा तो देखा कि 2-3 अज्ञात व्यक्ति शराब भट्ठी के अंदर से निकलते दिखे जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो पास रखे बीयर बॉटल से मारने का प्रयास कर भाग गये, अंदर जाकर देखा तो लॉकर को तोड़ने एवं दीवाल से उखाड़ने का प्रयास किये हैं, तब वह जाकर देखा तो लॉकर में रखे रकम एवं शराब बराबर था, शराब भट्ठी अंदर लगे सीसीटीव्ही कैमरा का रिसिवर डीव्हीआर किमती 5000 रू. को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट दर्ज करवायी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दिला दीजिए जांच शुरू और किसी सिलसिले में प्रार्थी एवं सुरक्षा में तैनात गार्ड महावीर लास्कर से पूछताछ किया गया जो गार्ड महावीर लास्कर द्वारा घटना में 5-6 लोग शामिल होने एवं इसके साथ मारपीट कर भाग जाना बताया जिससे आसपास लगे सीसीटीव्ही फूटेज चेक करने पर गार्ड द्वारा बताये घटना के संबंध में पुष्टि नहीं होने पर सुरक्षागार्ड से कड़ाई से पूछताछ करने पर महावीर लास्कर ने बताया कि वह अपने मित्र गोपी सूर्यवंशी निवासी खमतराई के साथ मिलकर शराब दुकान में चोरी करने की योजना बनाकर घटना को अंजाम देना एवं लाकर नहीं टूटने से पकड़े जाने के डर से सीसीटीव्ही कैमरा के डीव्हीआर को निकालकर भट्ठी के पीछे ग्राउण्ड में छिपाकर रखना बताया जिसके निशानदेही पर डीव्हीआर किमती 5000 रू. बरामद कर सीसीटीवी फूटेज चेक किया गया जिसमें महावीर लास्कर स्वयं घटना को अंजाम देना एवं इसका मित्र गोपी सूर्यवंशी बाहर खड़े होना पाया गया, जिससे आरोपी महावीर लास्कर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सरकंडा पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी से चोरी से इस प्रकरण में कार्यवाही की।