बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में भी भाजपा और निषाद पार्टी साथ मिलकर लड़ेगी 2023 का विधानसभा चुनाव

Share this

छत्तीसगढ़ में भी भाजपा और निषाद पार्टी साथ मिलकर लड़ेगी 2023 का विधानसभा चुनाव

बिलासपुर। निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सोमवार को बिलासपुर पहुँचे, यहाँ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तरप्रदेश में पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी और कांग्रेस को सबक सिखाया। उसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी पार्टी भाजपा. के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। चुनाव के करीब आते अलग-अलग पार्टियों में समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए तैयारी चल रही है। इसी सिलसिले में निषाद समाज का सम्मेलन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।


मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि केंद्र में निषाद पार्टी का भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के साथ गठबंधन है, जिसे जारी रखते हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मैदान पर उतरेगी। उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर तालमेल के साथ भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी काम कर रही है, ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी 2023 विधानसभा चुनाव में साथ उतरेंगे और जीतेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *