रायपुर : रायगढ़ राजपरिवार के स्व महाराजा चक्रधर सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र कुंवर भानूप्रताप सिंह का 90 वर्ष की उम्र में आज 14 जून को तकरीबन 12 बजकर 10 मिनट में रायपुर के निजी चिकित्सालय में दुखद निधन हो गया। वे कुछ दिनों से काफी अस्वस्थ थे। विनम्रता के धनी व्यवहार कुशल हँसमुख मिजाज और हर किसी का दिल जीत लेने में अग्रणी रहने वाले ब्रम्हलीन भानूप्रताप सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। उनके दुखद निधन की खबर सुनकर जिलेवासी व परिजन स्तब्ध हैं। उनकी सुपुत्री राजकुमारी विजयश्री सिंह ने बताया कि आज शाम तक उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से रायगढ़ लाया जाएगा। फिर लोगों के अंतिम दर्शन के पश्चात सम्मान के साथ राजपरिवार मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ राजपरिवार के स्वर्गीय महाराजा चक्रधर सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र और अविभाजित मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री रहे कुंवर भानू प्रताप सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। कुंवर भानू प्रताप सिंह का आज रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुंवर भानू प्रताप सिंह के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
- ← राज्य सभा सांसद रंजिता रंजन और विधायक जुनेजा ने रसकुंज प्रिमियम ड्रिंक जोन का किया शुभारंभ
- अनाथालाय में बच्चों से मारपीट मामले में कार्रवाई…जिला बाल संरक्षण अधिकारी बर्खास्त..!! →