बिलासपुर

सिविल लाइन पुलिस ने ACCU के सहयोग से 7 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत की कार्यवाही

Share this

सिविल लाइन पुलिस ने ACCU के सहयोग से 7 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत की कार्यवाही।

बिलासपुर। इसी वर्ष छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हुक्का एवं सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान को लेकर सख्त कानून बनाया गया है। इसके बाद से ही बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत सिविल लाइन पुलिस में बीती रात अज्ञात नगर के एक मकान पर छापा मारकर 6 लोगों को हुक्का पीते पकड़ा वही एक आरोपी जो कि हुक्का पिला रहा था को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी यज्ञ नगर के एक मकान में देर रात किसका परोसा जा रहा है, पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां से चतुर सिगं पिता आशा सिगं उम्र 27वर्ष पता पवर जली थाना कुण्डा जिला कबीरधाम वर्तमान में अज्ञेय नगर अनुभव गुप्ता का मकान बिलाससपुर को जो की अन्य 6 लोगों को हुक्का पिला रहा था गिरफ्तार किया गया। हुक्का पीने वालो का नाम – 01. प्रकाश अग्रवाल पिता मक्खन अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन बिल्हा वार्ड न. 04 थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ।

02 महंक अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी टिकरापारा जलाराम मंदिर के पास वार्ड.33 थाना कोतवाली बिलासपुर

03. सौर्य प्रताप सिगं पिमता स्व. राजू कुमार सिगं उम्र 22 साल निवासी नया सरकंडा थाना सरंकडा बिलासपुर द एवं

04. शुभम अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल उम्र-28 साल साकिन विनोवा नगर गली न.8 थाना तारबाहर जिला बिलासपुर

05 नवीन साहू पिता दिनेश साहू उम्र 18 साल निवासी बहबलिया थाना कुण्डा जिला कबीरधाम

06. अक्षत अग्रवाल पिता विमल अग्रवाल उम्र 25 वर्ष साकिन बिल्हा वार्ड न. – 04 थाना बिल्हा जिला बिलासपुर । सभी को गिरफ्तार किया गया।जप्ती समान- 07 नग हुक्का पाईप, हुक्का पाटॅ 05 नग, चिल्म 08नग, हुक्का के विभिन्न फ्लेवर और 18000 नगद बरामद किया गया। सिविल लाइन थाने के अंतर्गत कोटपा एक्ट के तहत अब तक इस वर्ष कुल 94 कार्यवाही की जा चुकी है ,जो कि प्रदेश के किसी भी थाना के मुकाबले सर्वाधिक हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *