कुसमी

एसडीओपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में गैंग रैप के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Share this

एसडीओपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में गैंग रैप के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।

कुसमी / फिरदोस आलम – जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर लाल उमेद सिंह के द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को महिला संबंधी अपराध, शिकायत का तत्परता से निराकरण करने का निर्देश दिया गया था,जिसके परिपालन में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने,कुसमी के सभी पुलिस अधिकारियों को एसपी बलरामपुर के उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन करने के संबंध में मीटिंग भी लिया गया था। कुसमी क्षेत्र के एक गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें एक 16 साल की नाबालिक आदिवासी युवती शामिल होने गई थी, उक्त शादी समारोह में विनोद एक्का, संदीप तिर्की, चंद्रप्रकाश मींज भी गए हुए थे, संदीप नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर बातचीत करने लगा और आइसक्रीम खिलाने के बहाने अपने दोनों साथी, विनोद एक्का और चंद्रप्रकाश के साथ स्कूटी में उस युवती को बैठाकर कदम टोली ले गए, वहां तीनों लड़के शराब पिए जब लेट होने लगा, तो लड़की घर जाने की जिद करने लगी।
वही तीनों लड़के उसे चलो घर छोड़ देंगे कह कर कंचन टोली बांध ले गए रात करीब 8 बजे तीनो लड़के उस युवती के साथ छेड़खानी करने लगे, उस युवती को पाकर और अंधेरे का फायदा उठाकर बांध किनारे सुनसान जगह पर बलात्कार करने लगे, तीनों युवक बेरहमी से उस युवती के साथ बलात्कार कर रहे थे, जब युवती इन लोगों का विरोध करने लगी चीखने, चिल्लाने लगी तो तीनों युवक उस युवती के साथ मारपीट कर धमकी दिए कि अगर ज्यादा चीखेगी चिल्लाएगी तो यहीं पर तुझे मार डालूंगा और अगर इस घटना के बारे में यदि किसी को बताएगी तो तेरे परिवार वालों को भी मार डालेंगे जिससे युवती डर गई और सदमे में आ गई।
उक्त घटना की थाना मैं रिपोर्ट होने पर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने एसपी बलरामपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया गया मामले की गंभीरता और चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिए उक्त आदेश के पालन में आरोपी की पतासाजी हेतु दो टीमें बनाई गई, पहली टीम एसडीओपी कुसमी जितेश चौधरी, टी आई सुनील केरकेट्टा करौंधा टी आई देवेंद्र टेकाम, प्र. आर अमोल कश्यप, दीपक बड़ा, आर चन्दरसाय, के द्वारा आरोपी विनोद और संदीप की पतासाजी उक्त आरोपियों के घर ग्राम पाकरडी मैं किया गया।
पुलिस टीम को देखकर दोनों आरोपी बाइक में झारखंड की ओर भागने लगे, जो पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर ग्राम जय जौरागी झारखंड के पास लगे जंगल में छिपने लगे, रात भर काफी खोजबीन करने के बाद सुबह करीबन 6:00 बजे उन दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली,दूसरी टीम जिसमें सउनी प्रकाश तिर्की प्र. आर. ओम प्रकाश आर संजय साहू देवत राम एक्का संजय कुजूर शामिल थे।
आरोपी चंद्रप्रकाश की गिरफ्तारी हेतु उसके सकुन्त हंसपुर दबिश दिए परंतु आरोपी फरार हो गया था, साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का लोकेशन पता करने पर उसका लोकेशन अंबिकापुर मिलने पर उक्त टीम के द्वारा रातों-रात उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। तीनों आरोपियों के द्वारा अपना अपराध किया जाना स्वीकार किया गया है, एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पूरी टीम को शाबाशी देते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी यथाशीघ्र आरोपियों के के विरुद्ध चार्जशीट पेश करते हुए इस लड़की को क्षतिपूर्ति राहत राशि दिलाने हेतु निर्देश दिया है।
लगातार दो दिन तक पूरी टीम के द्वारा कड़ी मेहनत करके आरोपी 1.विनोद एक्का पिता सुखचरण उम्र 25 साल , 2. संदीप तिर्की पिता भुनेश्वर उम्र 20 साल दोनों निवासी पाकरडी, 3. चन्द्रप्रकाश मिंज पिता सुखचरण उम्र 25 साल निवासी हंसपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें थाना कुसमी के पॉस्को एक्ट एवं बलात्कार के अपराध के तहत न्यायिक रिमांड में भेजा गया है, उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के साथ टी.आई. कुसमी सुनील केरकेट्टा कोरंधा टी.आई. दवेंद्र टेकाम सउनी . प्रकाश तिर्की प्र. आर. ओमप्रकाश , अनमोल कश्यप, दीपक बड़ा, आर संजय साहू देवतराम एक्का संजय कुजूर, चन्दरसाय, सामील थे ।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *