रायपुर। सुकमा ज़िले से गायत्री परिवार के दो सौ लोग हरिद्वार गए हुए थे
वापसी के दौरान जब रायपुर पहुँचे तो मंत्री कवासी लखमा को इसकी जानकारी दी गई
मंत्री कवासी लखमा को गायत्री परिवार के लोगों के पहुँचने की सुचना मिलते ही उन लोगों के ठहरने भोजन की व्यवस्था मंत्री कवासी लखमा ने महज़ कुछ मिनटों में करवाया
इस लिए ही तो कहते हैं कवासी लखमा बन पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन है…इस कार्य में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश दुबे मंत्रीजी के सहयोगी प्रदेश कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदश्य सुशील ओझा ने अपना योगदान दिया।