कुसमी

राज्य में भाजपा की सरकार आए तो सर्वप्रथम 16 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा :नितिन नवीन*

Share this

राज्य में भाजपा की सरकार आए तो सर्वप्रथम 16 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा :नितिन नवीन*

कुसमी(फिरदौस आलम) भाजपा विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन शंकरगढ़ में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व मंत्री बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि संजय श्रीवास्तव, सरगुजा संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव,प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सोनी, जिला प्रभारी अंबिकेश केसरी, विधानसभा से सामरी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन *नवीन ने लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर नरेंद्र मोदी जी के उपलब्धियों को बताया और कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के सभी गरीब परिवारों की आवास देने का काम किया साथ ही माताओं बहनो की आशु पोछते हुए उनकी लकड़ी जंगल से लाने की समस्याओं को देखते हुए 11 करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना से गैस दिया गया। श्री नवीन ने कहा के किए 44 करोड़ लोगों को बैंक तक नहीं गए थे उनका खाता खुलवाने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया । नरेंद्र मोदी जी कहते थे कि दिल्ली से एक रुपए गरीब के खाते में जाए इसके लिए सभी को खाता खोला गया। आज दिल्ली से डला हुआ पूरा पैसा लोगों के खाते में पहुंच रहा है जनधन खाते के कारण यह संभव हो पाया मताओं बहनों की सुरक्षा के लिए 11 करोड़ शौचालय बनवाया गया और उन को सुरक्षा प्रदान किया गया। 16 लाख गरीब परिवार का आशियाना कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छीनने का काम किया है हमारी सरकार राज्य में बनेगा तो सबसे पहले आवास देने का काम पहला सिग्नेचर प्रधानमंत्री आवास गरीबों को देकर किया जाएगा। कश्मीर में लाल किले में एक समय पाकिस्तान का झंडा लहराता था आज 370 हटने के बाद तिरंगा झंडा लहराता है चलिए इस कांग्रेस सरकार को हम सभी उखाड़ फेंके और भाजपा की साफ-सुथरी सरकार बनाए।*
*उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी योजना गौठान मै व्यापक भ्रष्टाचार उजागर हुआ है बिहार में चारा घोटाला का मामला सामने आया था वहां से भी बड़ा गोबर घोटाला इस राज्य में उजागर हुआ है गोबर से खाद्य बनाने के नाम पर किसानों को गोबर के स्थान पर मिट्टी बेचा जा रहा है सामरी के दूरस्थ अंचलों में लोग 9 किलोमीटर दूर राशन लेने जाते हैं बात नल जल योजना की हो या शराब की हो सभी में घोटाले भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं ईडी सीबीआई आम लोगों के घरों में नहीं आता जो लोग काले धन घरों में रखे हैं उसी के घर में छापा पड़ता है कोरोना के समय पूरा विश्व में महामारी के चपेट में था भारत ने माननीय मोदी जी के नेतृत्व में दो भेक्सिन देश में बनवाया और निशुल्क पूरे देशवासियों को टीका लगवाया जिसका परिणाम देश से कोरोना लगभग समाप्त हो गया है महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 80 करोड़ लोगों को निशुल्क चावल दिया गया।*
*संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य के लगभग लोगों को भाजपा सरकार के लाभ प्राप्त हुए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ और उनके विकास के लिए कार्य किए गए हैं विकास के लिए हमारी सरकार ने गांव गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया वर्तमान में शुद्ध जल के लिए घर-घर जल की व्यवस्था की जा रही है बहुत सारे कार्य को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोक के रखे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 16 लाख लोगों का पैसा केंद्र को वापस कर दिया बहुत सारी योजनाओं को जो किसानों से संबंधित थे उसे भी राज्य के भूपेश सरकार के द्वारा समाप्त कर दिया गया है।*


*भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहां की सामरी विधानसभा में इस बार भाजपा लहर है ब्लॉक कांग्रेस की सरकार को नकार चुके हैं लोगों की समस्याएं किसी प्रकार का हल यहां के विधायक द्वारा नहीं किया जा रहा है आप सभी भाजपा की सरकार बनने में सहयोग प्रदान करें।*
*कार्यक्रम को पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ऊद्धेश्वरी पैकरा विधानसभा प्रभारी अंबिकेश केसरी एवं राम लखन पैकरा ने भी संबोधित किया।*
*कार्यक्रम के दौरान 38 लाभार्थियों को श्रीफल देकर के सम्मान किया गया।*
*इस अवसर पर राम किशून सिंह लाभार्थी सम्मेलन प्रभारी आनंद जयसवाल दीनानाथ यादव कृष्णा गुप्ता प्रवीण अग्रवाल अनिल तिवारी शिवनाथ यादव ओम प्रकाश सोनी शिव शंकर मरावी दिनेश पैकरा,संजय जयसवाल अनिल दुबे जगवंशी यादव तीला साय,सत्यनारायण गुप्ता,आशीष केशरी,राजेश अग्रवाल, नीरज मिश्रा,बुधना राम, शीतल पन्ना गोवर्धन पैकरा प्रभु भगत उमेश ओझा विजय भगत दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित हुए।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *