बिलासपुर

सेंदरी -पेंड्रीडीह बाईपास के लिये नागरिक सुरक्षा मंच की खुली चुनौती…एनएच कार्यालय पर लगाएंगे ताला

Share this

सेंदरी -पेंड्रीडीह बाईपास के लिये
नागरिक सुरक्षा मंच की खुली चुनौती…एनएच कार्यालय पर लगाएंगे ताला

बिलासपुर | नागरिक सुरक्षा मंच और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने तिफरा में अभिलाषा परिसर स्थित नेशनल हाइवे कार्यालय तालाबन्दी का एलान किया है। मंगलवार को बिलासपुर की जनता और क्षेत्रीय नेता अमित तिवारी की अगुवाई में करीब एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही तालाबन्दी कर विरोध जाहिर करेंगे।

मामले में नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि से NH 130 पर स्थित सेंदरी -पेंड्रीडीह बाईपास के लिये बनाया गया मोड़ ब्लैक स्पॉट बन चुका है। अब तक 18 से 20 लोग खूनी खेल का शिकार हो चुके हैं। इसे एनएच की लापरवाही कहें या तकनीकी चूक। कारण कोई भी हो मोड़ ख़तरनाक बन चुका है। सड़क निर्माण के दौरान क्षेत्रवासियों ने त्रुटिपूर्ण निर्माण का विरोध भी किया। बावजूद इसके एनएच के अधिकारियों ने शिकायत और विरोध को गंभीरता के साथ नही ंलिया। जिसका दुष्परिणाम आज जनता भुगतने को मजबूर है। अब तक की जानकारी में  मोड़ ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों का मौत के मुंह में धकेल चुका है।

अमित ने बताया कि गंभीर मुद्दे पर नागरिक सुरक्षा मंच और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता  कर  एनएच को अल्टीमेटम दिया था। एक सप्ताह के भीतर गंभीर समस्या को दूर नहीं किया गया तो नागरिक सुरक्षा मंच ठोस कदम उठाएगा। बिलासपुर की जनता के साथ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर तालाबन्दी किया जाएगा।

अब एक सप्ताह का अल्टिमेटन भी खत्म हो गया है। एनएच के अधिकारियों ने भी शायद मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। ना ही खूनी मोड़ को दुरूस्त किए जाने को लेकर किसी प्रकार का आश्वासन ही मिला है। इस लिए मंच ने जनता के सहयोग से मंगलवार को हाईटेक बस स्टैंड के पीछे स्थित एनएच के चेत्रीय कार्यालय में तालाबंदी का फैसला किया है।

नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी, बेलतरा छाया विधायक राजेंद्र साहू डब्बू , कांग्रेस नेता पिनाल उपवेज़ा ने बताया कि सेंदरी स्थित खूनी मोड़ पर फ़्लाई ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनाया जाए। अन्यथा जन आंदोलन किया जायेगा। एनएच से ठोष पहल नहीं होने की स्थिति में आज से 15 दिनों के बाद चक्काजाम किया जायेगा । जिसके लिये राष्ट्रिय राजमार्ग प्रशासन ज़िम्मेदार होगा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *