खराब ट्रांसफार्मा को समाज सेवी एम डी शमीम की पहल पर बदली कर करेंट सप्लाई किया गया बहाल।
कुसमी(फिरदौस आलम) जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत कोदवा सरना पारा का विगत एक सप्ताह से बिजली ट्रांसफार्मा जल जाने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर सरपंच, पंच सहित ग्रामीणों ने एम डी शमीम समाज सेवी कुसमी को लिखित आवेदन देकर उक्त समस्या से अवगत कराकर जल्द नया ट्रांसफार्मा लगवाने का आग्रह किए थे, जिसपर समाज सेवी एम डी शमीम ने आवेदन पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी से चर्चा कर उक्त समस्या से अवगत करा नया ट्रांसफार्मा लगा बिजली सप्लाई बहाल कराया।
बिजली विभाग द्वारा नया ट्रांसफर लगा कर बिजली बहाल कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों ने समाज सेवी एम डी शमीम एवं विद्युत विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।