बिलासपुर

आप ने बेसहारा बच्ची को सहारा दिलाने की की पहल

Share this

आप ने बेसहारा बच्ची को सहारा दिलाने की की पहल

*यदि माँ बाप नही रखते है, और बच्ची की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित नही होती, तो साथ ले जाकर रखने को तैयार हूँ, उसकी जिम्मेदारी मेरी – प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता, प्रदेश सचिव, AAP,

बिलासपुर/ मनोज शर्मा दिनांक:- 12/06/2023  – हम पूरी मदद करेंगे, बच्ची का एक घर नही है अब, हम सब है नाबालिग बच्ची के लिए- आशना जायसवाल, अध्यक्ष, महिला विंग,बिलासपुर*

आप कार्यकर्ता बिलासपुर जिला अध्यक्ष महोदय को किसानों के साथ समस्या को लेकर जिस समय ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे उसी समय एक बच्ची लावारिस रूप में कलेक्ट्रेट के सामने आप कार्यकर्ता राकेश रॉयकेश को मिली,जिसकी सूचना उन्होने पार्टी की अधिवक्ता साथी व सचिव प्रियंका शुक्ला को दी।
बच्चे ने कार्यकर्ताओ से अपनी परेशानी बता कर मदद की गुहार लगाई।
बच्चे ने बताया की वह अपने मां बाप की इकलौती बेटी है किंतु माॅ ने किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली है एवं उसके पिता ने किसी अन्य महिला से शादी कर ली है और मां-बाप दोनों ही उसको साथ में रखने को तैयार नहीं है।
जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आप कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बच्ची से पूर्ण जानकारी लेकर उसे बिलासपुर जिले के एसपी महोदय संतोष कुमार सिंह जी के समक्ष प्रस्तुत कर उनसे बच्ची के साथ हो रहे परेशानी से उन्हें अवगत कराया।

बिलासपुर एसपी महोदय ने तत्काल महिला थाने फोन लगाकर बच्ची के मां-बाप को बुलाकर समझाइश देकर उसके मां-बाप को बच्ची को रखने और बच्ची को ना रखने की स्थिति में कार्रवाई करने के आदेश दिए।
जब तक बच्ची के रहने की कोई उचित व्यवस्था नहीं होती तब तक बच्ची को आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला जी अपने साथ रखने की जवाबदारी ली है।
महिला थाने द्वारा एसपी महोदय के आदेश अनुसार इस प्रकरण में कार्रवाई जारी है। या जानकारी इरफान सिद्दीकी जिला मीडिया इंचार्ज आम आदमी पार्टी बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *