बेमेतरा

व्याख्याता वाणिज्य एवं गणित की शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

Share this

व्याख्याता वाणिज्य एवं गणित की शिक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

बेमेतरा कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया

बेमेतरा/ संजय महिलांग /11 जून 2023:-छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज रविवार 11 जून 2023 को व्याख्याता (वाणिज्य) (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी23) एवं व्याख्याता (गणित) (ई. एवं टी. संवर्ग ) (एसईएटी23) की परीक्षा आयोजित की गई थी। व्याख्याता वाणिज्य परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक जिले के शास. पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा में आयोजित किया गया जिसके लिए जिले में कुल 147 अभ्यर्थीयों ने आवेदन किया था जिसमें 73 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 74 अनुपस्थित रहे।
इसी तरह द्वितीय पाली में अपरान्ह 12ः00 बजे से 05ः15 तक व्याख्याता (गणित) (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी23) भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। जिसके लिए आवेदन करने वाले कुल 246 परीक्षार्थी में से 111 उपस्थित रहे और 135 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आयोजित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और केंद्र में उपस्थित परीक्षार्थी की उपस्थित व अनुपस्थित विद्यार्थियों की जानकारी ली एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *