
कुसमी-सेमरा में विधायक चिंतामणि महराज ने किया कंवर समाज के सामाजिक भवन का उद्घाटन ।
कुसमी(फिरदौस आलम) – कुसमी ब्लाक मुख्यालय में सामाजिक भवन का भव्य शुभारम्भ कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक चिंतामणि महराज के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट आतिथ्य ज़िला पंचायत सदस्य उद्देश्वरी पैकरा,जनपद अध्यक्ष ह्युमंत सिंह ,सरपंच हरेंद्र पैकरा , व सामाजिक भवन निर्माण समिति के सभी सदस्य समाज के प्रतिनिधि अध्यक्ष अम्बिकेश्वर,टांकेश्वर पैकरा,ब्रिज पैकरा,किसूँन,मुकेश,लक्ष्मण,रघुवर,राधेश्याम पैकरा,व ग्राम सचिव सूरजमल सोनी,सामाजिक कार्यकर्ता के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिले व प्रदेश भर से समाज के लोग पधारकर ग्राम सेमरा से लेकर सामाजिक भवन स्थल तक रैली निकालकर विधायक का समाज प्रमुख के द्वारा स्वागत किया गया । कुसमी में कंवर समाज द्वारा आयोजित आमसभा में सामरी विधानसभा एव ज़िले भर से आये कंवर समाज के बन्धुओ ने सम्मेलन कर सामाजिक परिचर्चा आयोजित की तथा क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महराज को माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधायक के द्वारा आम सभा को संबोधित करते हुए समाज के उत्थान की बात कही गई।आज के कार्यक्रम में उपस्थित लोग आज के ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने।सभी के सहयोग से कार्यक्रम में रौनक रहा कार्यक्रम सफल रहा इसकेलिय सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
फोटो संलग्न
