प्रांतीय वॉच

अजब प्रेम की गजब कहानी : प्रेमी के गम में प्रेमिका ने पेड़ पर लगाई फांसी, ये जानकर गलफ्रेंड के दूसरे बॉयफ्रेंड ने भी कर लिया सुसाइड

Share this

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र के कुमडेवा से अजीबों गरीब मामला सामने आया है। जहाँ प्यार ने 3 युवाओं की जान ले ली है। अब इन तीनों युवाओं के घर मातम ही मातम छाया हुआ है. करीब 40 दिन पहले युवती के प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, इस घटना के बाद युवती काफी सदमें में थी और गुमसुम रह रही थी.जिसके बाद युवती ने भी आम के पेड़ में फांसी लगा ली। जब इसकी जानकारी जैसे ही युवती के दूसरे प्रेमी को मिली तो उसने भी सुसाइड कर लिया. ये पूरा मामला अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र के कुमडेवा का बताया जा रहा है. तीनों युवाओं के सुसाइड के बाद पूरे इलाके में इस प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है और इन तीनों परिवारों में मातम छाया हुआ है.

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवती ने दुपट्टे से घर के पीछे आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन के अनुसार युवती शाम को खाना खाकर गांव में ही घूमने निकली थी, काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो उसका पता लगाने परिजन निकले लेकिन कहीं पता नहीं चला. वापस लौटने के बाद घर के पीछे गए तो देखा कि युवती दुपट्टे से पेड़ में फांसी पर लटकी हुई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती ग्राम छापर के एक युवक से प्रेम करती थी, डेढ़ महीने पहले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उसके बाद से युवती गुमसुम रहती थी और किसी से बातचीत नहीं कर रही थी.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इसी गम में उसने आत्महत्या की होगी। इधर, युवती की आत्महत्या के बाद घुटारापारा के ही एक युवक अभय सिंह पिता स्व. फेकु सिंह उम्र ने भी सुसाइड कर लिया. दूसरे युवक ने भी जंगल किनारे घर से कुछ दूर महुआ के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह जब युवक नहीं मिला तो गांव के हीं एक युवक ने घटना की सूचना परिजन को दिया.

हालांकि, पुलिस अब परिजनों से इन तीनों सुसाइड के मामले के कनेक्शन जोड़ जांचकर रही है. वहीं, इस मामले में मृतकों के दोस्तों से भी पूछताछ किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *