देश के मशहूर पार्श्वगायक एस पी बाल सुब्रमण्यम की यादें कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं छत्तीसगढ़ के सिंगर।
बिलासपुर/ यू मुरली राव -एस पी बालसुब्रमण्यम की यादें कार्यक्रम 11 जून को होटल एमराल्ड में आयोजित हैभारत के मशहूर पार्श्वगायक एस पी बालसुब्रमण्यम जिन्हें लोग प्यार से बालू कह कर बुलाते हैं सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह एवं उनकी पूरी टीम द्वारा भारत के जितने भी मशहूर पार्श्वगायक है उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि पर उनको याद करते हैं और उनकी गाए मधुर गीतों की यादें कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उन्होंने बताया है कि 4 जून 1946 को एसपी बालासुब्रमण्यम जी आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला में पैदा हुए थे वह भारतीय पार्श्वगायक, अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक और फ़िल्म निर्माता थे। उन्हें कभी-कभी एसपीबी अथवा बालु के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने छः बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया और आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा २५ बार तेलुगू सिनेमा में नन्दी पुरस्कार भी जीता है। छत्तीसगढ़ राज्य के कोने कोने में उपस्थित बालसुब्रमण्यम की मधुर आवाज में गाने वाले कलाकार बिलासपुर में अपनी मधुर आवाज की प्रस्तुति देने आ रहे हैं तुमने दी आवाज लो मै आ गया की तर्ज पर आ रहे।
श्रीमती काति मौर्य, राजनांदगांव
श्री दिलीप भोई, महासमुंद
श्री पवन ठाकुर, रायपुर
श्री केशरी देवांगन, कोरबा
श्री टिकू जी, कोरबा
श्री सुमित बनर्जी, कोरबा
श्री राम कृष्ण आदित्य, चापा श्रीमती ज्योति साहू, धमतरी
श्रीमती काजल माहेश्वरी, कोरबा
श्रीमती जानकी बरेठ, कोरबा
आदरणीय मेहमानो का हम बिलासपुर सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप दिल से स्वागत करते है, 11/06/23 रविवार को होटल एमराल्ड पुराना बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज रोड मे शाम 7 पांच बजे से 10:00 बजे तक
बालू साहब की याद में सेवेन स्टार म्यूजिक ग्रुप द्वारा पुराना बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर स्थित पर यादें कार्यक्रम आयोजित है।