बलरामपुर ।

कटाईपत्रा जलाशय में भारी अनियमितता,ईई के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा खुले आम की जा रही है मनमानी*

Share this

*कटाईपत्रा जलाशय में भारी अनियमितता,ईई के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा खुले आम की जा रही है मनमानी*

*बलरामपुर वॉच ब्यूरो*/जल संसाधन विभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता अपने क्रियाकलापों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है,बलरामपुर डिवीजन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य व मरम्मत कार्यों में ठेकेदार के द्वारा किये जा रहे अनियमितता शायद ईई साहब को नजर नही आता है,तभी तो कटाईपत्रा जलाशय में चल रहे मरम्मत कार्य में जमकर अनदेखी किया जा रहा है और साहब अपने वातानुकूलित कमरे से ही निरीक्षण कर चेक साइन करने में मशगूल है।

बता दे कि इन दिनों जल संसाधन संभाग बलरामपुर अंतर्गत कुसमी विकासखंड के जमीरापाठ ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कटाईपत्रा स्थित जलाशय में मरम्मत कार्य चल रहा है।मरम्मत कार्य के नाम पर की जा रही खानापूर्ति को लेकर जहाँ ग्रामीणों में आक्रोश है वही जल संसाधन विभाग के अधिकारी अपने बचकाने हरकतों में पारंगत गोलमोल जबाब देते नजर आते है।ग्रामीणों की माने तो वर्तमान में जलाशय में चल रहे मरम्मत कार्य मे ठेकेदार के द्वारा बेहद ही घटिया कार्य कराया जा रहा है,जिसे लेकर कई दफा अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत भी कराया गया है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के कान तक आवाज पहुचने पर भी अनसुना कर दिया जाता है।

*जल संसाधन विभाग के लिए कोई नई बात नही,इसके पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में कार्यपालन अभियंता हो चके है निलबिंत*

गौरतलब है कि बलरामपुर जिले अंतर्गत रामानुजगंज संभाग में जल संसाधन विभाग के एक कार्यपालन अभियंता निलबिंत हो चुके है और वर्तमान में उनकी जांच लंबित है।बिना कार्य कराए करोड़ो का भुगतान करना इस विभाग के अधिकारियों के लिए आम बात है।रामानुजगंज संभाग में खुटपाली व्यपर्तन योजना में हुए करोड़ो के घपले का राज आज भी विभागीय जाँच की फाइल में दफन है।उक्त व्यपर्तन योजना में संलिप्त कई दोषी अधिकारी सेवानिवृत्त हो आराम की ज़िंदगी बिता रहे है। बड़े बड़े भ्रष्टाचार जल संसाधन विभाग बलरामपुर में नित दिन हो रहे पर विभाग के उच्च अधिकारियों के आँख से पट्टी नही हटती या यूँ के कि उच्च अधिकारियों के संरक्षण से उनके मातहत ठेकेदारों के माध्यम से शासन के तिजोरी में दिनदहाड़े हाथ फेर रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *