घटिया बांध निर्माण कार्य का खबर प्रकाशन के बाद भी कार्यपालन अभियंता द्वारा नहीं कराई गई कार्य के गुणवत्ता की जांच।
खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को नोटिस जारी कर खबर प्रकाशित न करने बनाया गया दबाव, साक्ष्य प्रस्तुत करने भेजा नोटिस।
बलरामपुर/ आफताब आलम – बलरामपुर जिले के जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता ने, आपने विभाग द्वारा ठेकेदारी प्रथा से कराए जा रहे घटिया निर्माण कार्य की खबर प्रकाशित किए जाने से घबराए,कार्यपालन अभियंता ने कार्य की गुणवत्ता की जांच ना कर, खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को ही पत्र जारी कर, ठोस साक्ष्य प्रस्तुत करने का मांग करते हुए, साक्ष्य प्रस्तुत नही कर पाने के स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की बात कही है।
,एक तरह से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को खबर प्रकाशन पर रोक लगाने का प्रयास करते हुए,जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर दबाव बनाया गाय है, साथ ही निर्माण काम करने वाले ठेकेदार को घटिया निर्माण करने खुली छूट देते हुए मनोबल बढ़ाया गया है।
आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत, ग्राम पंचायत जमीरापाठ के आश्रित ग्राम कटईपत्रा में पूर्व निर्मित कटाईपत्रा जलासाय में चल रहे मरम्मत कार्य में पुराने पाइप लगाकर, सीमेंट की मात्रा कम डालते हुए, कार्य की गुणवत्ता निहायत ही घटिया स्तर का किया जा रहा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मीडिया के सामने आकर की थी,जिस खबर को पिछले दिनों प्रमुखता से प्रकाशित कि गई थी, खबर प्रकाशन से बौखलाए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बलरामपुर के द्वारा निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच ना करते हुए, ठेकेदार के सपोर्ट में ठेकेदार को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश से समाचार प्रकाशित करने वाले पत्रकार को ही नोटिस जारी कर साक्ष्य प्रस्तुत करने दबाव बनाई जा रही है, साक्ष्य प्रस्तुत ना कर पाने के स्थिति में, एक पक्षी कार्रवाई करने की भी पत्र के माध्यम से जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के द्वारा धमकी दी गई है।
इससे स्पष्ट होता है कि, भ्रष्टाचार में लिप्त कार्यपालन अभियंता कार्य की गुणवत्ता का जांच ना कर ठेकेदार से मिली भगत कर पत्रकार को धमकी भरा विभागीय पत्र जारी कर दबाव बनाने का प्रयास किया गया है, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के कार्य क्षेत्र में उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद जिला कलेक्टर रिमिजियूस एक्का, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य का जांच करा कोई कार्यवाही करते भी है या नहीं।