तेज रफ्तार कार ने ली मासूम बच्ची की जान दूसरी बाल बाल बची
बिलासपुर सीपत (सतीश यादव ):- ग्राम गुड़ी मेनरोड में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जिसमे एक तेज रफ्तार कार ने 2 बच्चियों को बलौदा की ओर से आ रही इर्टिगा कर पीछे से ठोकर मार दी ।घटना में 1 बच्ची की मौत हो चुकी है और दूसरी बच्ची को चोट आई है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुड़ी के प्रमोद रात्रे की 14 वर्षिय पुत्री सिमरन रात्रे व उसके छोटे भाई अशोक रात्रे की पुत्री दिव्या रात्रे दोनों आधार सत्यापन करवा कर घर जा रही थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार इर्टिगा ने ठोकर मार दी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ठोकर लगते ही कु. सिमरन हवा में उछल कर सड़क पर जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। व कार चालक वाहन सहित फरार हो गया ।
घटना के बाद मौके पर लोगो ने घटना की जानकारी सीपत पुलिस को दी सीसी टीवी के फुटेज में यह दुर्घटना कैद हो चुकी है जिसके आधार में पुलिस ने चालक के खिलाफ घारा 337-279-304IPC के तहत मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई हैं।