
शातिर चोरों ने किया महिंद्रा टेक्टर कि चोरी, सीसीटीवी में कैद।
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ एच डी महंत
विधानसभा बिलाईगढ़ के खपरीडीह गांव में बीते 05 जून 2023 को ईश्वर लाल रात्रे पिता धरम लाल रात्रे अपने घर के सामने हमेशा कि तरह महिंद्रा टेक्टर खड़ा किया था ।
हमेशा कि तरह रात 11 बजे सोने के लिए चला गया प्रार्थी का नींद 2:20 सुबह 06 जून 2023 में खुलने पर पाया कि उस जगह से टेक्टर अपने जगह खड़ा नही पाया , आस पास के लोगो पता करने पर किसी से किसी भी प्रकार कि टेक्टर बारे में पता नही चल पाई रात्रि के दरमियान जिसे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था ।
जिसे कुछ स्थानों से सी सी टीवी फुटेज पाया गया अमोदी से कसडोल , कसडोल से बया तक एवं बया से राजादेवरी रोड तरफ फुटेज पाया गया। उक्त फुटेज में टेक्टर के साथ समांनातर में एक चेक शर्ट पहने हुये लड़का मोटर सायकल में शुरू से आखिरी फुटेज तक देखा पाया गया इस मामले में आगे की कार्यवाही गिधौरी पुलिस जाँच में जुटी हुई है
