*मुख्यमंत्री के दल्लीराजहरा आगमन से पूर्व ही आबकारी अधिकारी गए एक हफ्ते की छुट्टी पर*
*अवैध शराब की नगरी दल्लीराजहरा में मुख्यमंत्री का आगमन 9 जून को*
दल्लीराजहरा/ शब्बीर कुरैशी–हाल ही में दल्ली राजहरा में चल रहे अंधाधुन अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई थी। लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों की मनमानी और निष्क्रियता के कारण नगर में लगातार अवैध शराब जोरो–शोरो से बिक रही है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से नगर आगमन पर करनी है। लेकिन भ्रष्टाचार में लीन आबकारी अधिकारी शिकायत के होने के डर से मुख्यमंत्री के दल्लीराजहरा आगमन से पूर्व ही एक हफ्ता की छुट्टी पर चले गए इससे आबकारी विभागों की निष्क्रियता सामने आती है।
*आबकारी विभाग में उठा निलंबित होने का डर*
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री से शिकायत और पोल खुलने के डर से आबकारी विभाग के अधिकारी छुट्टी पर चले गए हैं। उन्हें अपने पद से निलंबित होने का भय सता रहा है।आबकारी विभाग के अधिकारी कमीशन के चक्कर में कई घरों को और नगर को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिये है।
*आबकारी अधिकारी ने कहा*
संवाददाता ने इस गंभीर विषय पर जब आबकारी अधिकारी से चर्चा करने की कोशिश की तो आबकारी अधिकारी के द्वारा संवाददाता के फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया गया