कुसमी थाना अंतर्गत भूलसी खुर्द में, दो दिनों से लापता मृतिका सरस्वती की मिला लावारिस हालत में शव
कुसमी / फिरदौस आलम – कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुर के भूलसी खुर्द थान पारा के बीच मे एक युवती को पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरपुर के धुंका टोंगरी नामक जगह में मृतिका सरस्वती उम्र 20 वर्ष जो अपने मामा के यहां रहती थी, उसका शव मिला है।
आपको बता दें सुबह के समय अपने
निजी काम से रामचंद्र राम जो कि ग्राम पंचायत का पंच भी हैं, ओ किसी काम से बाहर जा रहे थे, की अचानक उनकी नजर एक अज्ञात शव पर पड़ी, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से रोजगार सहायक कृष्णा राम को दी, तत्पश्चात कृष्णा राम ने यह बात सभी ग्राम वासियों को तथा सरपंच, सचिव,कोटवार को दी, ग्राम वासियों ने इसकी सूचना कुसमी थाना को तत्काल दी।
जानकारी प्राप्त प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सुनील केरकेटा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर, गांव वालो से अज्ञात शव के बारे में पूछताछ की, पूछताछ से पता चला कि मृतिका का नाम सरस्वती है, जो कि भुलसी तेतर टोली मैं अपने मामा के यहां रहती थी, जीसकी शिनाख्त करने को सुनील केरकेट्टा के द्वारा सरस्वती के परिजनों को बुलाया गया, परिजनों ने आकर बताया कि यह हमारी बेटी है, जो पिछले 2 दिनों से लापता थी ,परिजनों का संदेह है, सरस्वती के साथ दुष्कर्म कर इसे जान से मार दिया गया है।
खबर प्रकाशन होने तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था, इस करण से मृत्यु की सही वजह नही मिल पाई है।