बिलासपुर वॉच

नर्मदेश्वर महादेव की पावन नगरी अमरकंटक अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के योग विज्ञान विभाग के छात्रों की अद्भुत प्रस्तुति।

Share this

नर्मदेश्वर महादेव की पावन नगरी अमरकंटक अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के योग विज्ञान विभाग के छात्रों की अद्भुत प्रस्तुति।

बिलासपुर। दिनांक 03/06/2023 दिन शनिवार को अटल बिहारी बाजपेई विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति महोदय श्री ए. डी. एन .बाजपेई जी के प्रेरणा से प्रेरित होकर तथा कुलसचिव महोदय योग विज्ञान के विभाग अध्यक्ष श्री गौरव साहू तथा योग अनुदेशक सुश्री मोनिका पाठक के मार्गदर्शन में आई. जी. एन.टी. विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित योग उत्सव 2023 मे योग पिरामिड का अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा अद्भुत एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें आई.जी. एन. टी. कुलपति महोदय , डॉक्टर , कुसचिव,हरे राम पाण्डेय. तथा अन्य स्टॉफ गढ़ एवम श्री मृत्युञ्जय सर एनाटॉमी फिजियोलॉजी ऑफ एम्स कार्यक्रम में उपस्थि होकर कार्यक्रम की शोभा और महता बढ़ाई।

शुद्ध योग केंद्र से श्रीमती मंजू लता पाठक ,तुलसी विश्वकर्मा, अंकिता अग्रवाल , स्वागता दत्ता ,भावना जी ,ने बच्चों के साथ अमरकंटक पहुंचकर उन्हें खूब आशीर्वाद दिया पिरामिड में प्रतिभागी के रूप में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,शुद्ध योग केन्द्र अटल विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया जिसमेभावना तिवारी, श्वेता सुमन,माधवी ,मुनमुन केसरी, आर्या, सार्थक,प्रणव, जान्हवी, ताहिर, रेयान, रीत, मुस्की अनय जागृति, प्रिया, मुश्कि, ,अंकित, लोमश,विकाश, अंजली चौहान,राजेश अंजली सिदार ,राहुल, इंदू, रोशनी,पूजा, शानू,, हरिशंकर, रितु,प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया और दिल छूने वाली प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया साथ ही हर घर योग हर आंगन योग के संदेश को जन जन तक पहुंचाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *