
बलरामपुर जिला मुख्यालय में खैरवार समाज का बैठक बैठक हुवा संपन्न।
कुसमी(फिरदौस आलम) ज़िला मुख्यालय बलरामपुर के खैरवार समाज भवन में खैरवार समाज का बैठक रखा गया।,बैठक में खैरवार समाज के द्वारा आने वाले समय में सामाजिक कार्यक्रमों की चर्चा की गई ।
बैठक में जाति प्रमाण पत्र बनाने में कमियाँ आती है उस पर चर्चा कर के सरकार का ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया गया साथ ही आने वाले समय में ज़िला मुख्यालय में बड़ी सामाजिक रैली के लिए विचार विमर्श किया गया।
इस सामाजिक बैठक में रामकिशून सिंह खैरवार , मंगरू राम , कामेश्वर सिंह पटेल , गोपाल सिंह , रामलखन सिंह , अंकुश सिंह , राजनाथ सिंह , जगन्नाथ जी ,रतु सिंह , संतोष सिंह , संजय सिंह ,मंगल सिंह , करलू जी सहित बहुत संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।
