न्यू स्वागत विहार के भू स्वामी आरडीए के लेट लतीफी से परेशान ।
रायपुर/ मनोज शर्मा – न्यू स्वागत विहार के भू स्वामी से आरडीए ने रजिस्ट्री की कॉपी और अनापत्ति प्रमाण पत्र का फॉर्म भरवा कर जमा किया गया था और जांच रिपोर्ट तैयार कर सरकार के भेजना था लेकीन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर सभी भू स्वामी परेशान हो रहे है, पता नही कब तक रिपोर्ट भेजेंगे आने जबकि आने वाले कुछ महीने चुनाव होने वाले है ऐसे में आरडीए के रवैए से भू स्वामीयों के सब्र का बांध टूट चुका हैं ।
अब देखना है आरडीए कब तक अपनी फाइल सरकार को भेजते हैं।