कुसमी ब्लाक मुख्यालय में कुसमी इंडियन लीग 2023 के विजेता बने टीम कुसमी रॉयल।
इस प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल दिखाने का मौका मिला, साथ ही ग्रामीण अंचल के छुपे प्रतिभा को सामने लाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है।
कुसमी/ फिरदौस आलम – इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर प्रायोजक आदित्या बिड़ला हिंडाल्को कुसमी एवं कुसमी इंडियंस समिति द्वारा कुसमी इंडियन लीग केआईएल सीजन-3 रात्रिकालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता 10 मई लगातार प्रारंभ है, इसमें कुसमी की कुल 10 टीम खेल रही है,जिसमें कुसमी नगर के कुल 160 युवा खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के द्वारा किया गया प्रतियोगिता में शामिल टीम को कुसमी नगर के 10 अलग अलग सह-प्रायोजक व्यवसायियों ने खरीदा।
आज 03 जून को फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रितेश चौधरी, हिंडाल्को के महाप्रबंधक विजय चौहान एवं विजय मिश्रा कुसमी थाना प्रभारी सुनील केरकट्टा द्वारा फाइनल में पहुँची कुसमी रॉयल्स टीम जिसके मालिक आनंद जायसवाल एवं कुसमी किंग्स टीम जिसके मालिक अमित कुमार एवं अरुण एक्का हैं सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए टॉस करवाया गया, जिसमें कुसमी किंग्स टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया …पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसमी किंग्स ने 12 ओवरों में 112 रन बनाए बदले में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुसमी रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज मुकेश यादव और अनिकेत भगत की शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए टीम ने मात्र 9 ओवर 2 गेंदों में यह मैच 8 विकेटों से जीत लिया।
कुसमी रॉयल्स टीम को 25000 नगद एवं ट्रॉफी के सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान पर रही कुसमी किंग को 15000 एवं ट्रॉफी, तृतीय स्थान कुसमी सुपर किंग को 11000 एवं चतुर्थ स्थान रॉयल्स चैलेंजर कुसमी को 51000 नवाजा गया।
इस पूरी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ़ थे मैच धाकड़ बल्लेबाज अनिकेत भगत को दिया गया। अंकित भगत 11 मैचों में छह मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाया है उन्होंने इस टूर्नामेंट में 43 गेंदों पर शानदार 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी
रॉयल्स टीम में मालिक आनंद जायसवाल एवं कप्तान मुकेश यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल दिखाने का मौका मिला, साथ ही ग्रामीण अंचल के छुपे प्रतिभा को सामने लाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है। इस रात्रिकालीन फ्लड लाइट क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला को देखने काफी संख्या में लोग पहुँचे तथा लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ। रात्रि कालीन खेल से लोगों में त्यौहार सा माहौल बना हुआ था।