बिलासपुर वॉच

युवक कांग्रेसियों के बीच हुए विवाद में सतनामी समाज के दखलअंदाजी के बाद आरोपियों पर लगी 307 की धारा !

Share this

युवक कांग्रेसियों के बीच हुए विवाद में सतनामी समाज के दखलअंदाजी के बाद आरोपियों पर लगी 307 की धारा !

सतनामी समाज के युवकों ने अपनी छाती और पीठ पर अछूत लिखकर किया प्रदर्शन|

बिलासपुर| शुक्रवार की शाम मैग्नेटो मॉल के सामने यूथ कांग्रेस के दो गुटों में जमकर विवाद हुआ था| मामला इस प्रकार था कि ग्रामीण जिला अध्यक्ष जय किशन उर्फ राजू , सुनील साहू विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा और मस्तूरी विधानसभा के उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत सहित अन्य लोग होटल में चाय नाश्ता करके बाहर निकले ही थे की मस्तूरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नितेश सिंह अपने 30-40 साथियों के साथ पहुंचा और विश्वजीत को कार से उतारकर गाली देते हुए उस पर हत्या करने की नियत से ताबड़तोड़ लाठी और डंडों से हमला करना शुरू कर दिया, विवाद होता देख आसपास के लोग सहम गए| इस हमले में विश्वजीत बुरी तरह घायल हो गया और उसे गंभीर हालात में अपोलो रिफर कर दिया गया , उसकी स्थिति अभी भी गंभीर है| वही विश्वजीत के समर्थक थाने पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग करने लगे जिस पर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी | एफ आई आर दर्ज की गई तब मामूली धाराएं लगाई गई जिसमें 323 34 506 लगाई गई , आखिरकार सतनामी समाज के लोगों का आक्रोश पुलिस प्रशासन पर फूटा और शनिवार की देर शाम सतनामी समाज के लोग सिविल लाइन थाने के अंदर घुस गए और जमकर नारेबाजी की और 307 की धारा लगाने पर ही आंदोलन खत्म करने की चेतावनी दी| बड़ी संख्या में पहुंचे सतनामी समाज के लोगों ने वहीं बैठ के खाना भी शुरू कर दिया ऐसा लग रहा था मानो कि बिना 307 की धारा जुड़वा वह यहां से जाने वाले नहीं है| भीड़ का नेतृत्व बाबा सौरव दास कर रहे थे| थाना प्रभारी ने कहा कि कल डॉक्टरी रिपोर्ट के बाहर धारा जोड़ दी जाएगी परंतु वहां खड़ी भीड़ उनकी एक सुनने को तैयार नहीं थे| बड़ी मुश्किल से आश्वासन देने के बाद बाबा सौरभ दास और सतनामी समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए वहां से वापस चले गए । आखिरकार सतनामी समाज के द्वारा किए गए प्रदर्शन के दबाव में पुलिस ने 307 की धारा जोड़ दी है| प्रदर्शन में कई युवक बिना शर्ट के अपनी छाती और पीठ पर अछूत लिखवाए हुए प्रदर्शन कर रहे थे| हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाने में भीड़ घुसने से पुलिस वाले भी असमंजस की स्थिति में दिखे|
बिलासपुर शहर में आए दिन कोई न कोई बड़ी वारदात होती रहती है अपराधियों पर पुलिस का जरा सा भी खौफ कहीं नजर नहीं आता है और राजनैतिक दबाव का भी अपराधी भरपूर फायदा उठाते है….

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *