बिलासपुर वॉच

बिलासपुर के समीप गांव की युवती बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली..

Share this

बिलासपुर के समीप गांव की युवती बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली…..

बिलासपुर ।मिली जानकारी के अनुसार 1 मई को बिलासपुर सकरी की रहने वाली युवती घर से गायब हो गई थी परिजन उसकी हर जगह तलाश कर रहे थे। जब तक कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, इसी बीच उनको खबर मिली कि युवती किसी युवक के साथ हैं। तब परिजनों ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने इस पर कार्यवाही चालू की। पुलिस युवती के मोबाइल लोकेशन निकलवाया तो वह त्रिपुरा बांग्लादेश बॉर्डर के आसपास का निकला। पुलिस जब युवती की तलाश करते हुए वहां पहुंची तो उसके साथ एक युवक मिला जिसके साथ वह रही थी। पुलिस युवती को लेकर बिलासपुर पहुंची और युवती को परिजन के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह फ्री फायर गेम के जरिए एक युवक से उसकी पहचान हुई, युवती अपनी मर्जी से घर छोड़कर उस लड़के के पास गई और जाते-जाते अपने घर से ₹100000 नगद भी साथ रखकर गई थी। लड़की जिस युवक के पास गई थी वह उसका नाम भी ठीक से नहीं बता रही है कभी अब्दुल तो कभी कुछ और नाम बता रही है। फिलहाल घरवाले युवती को अपने साथ रखना चाहते हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *