
विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण 4 जून को आरंग में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल।
बिलाईगढ़/ एचडी महंत – बिलाईगढ़ विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण चार जून को आरंग में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण आरंग में आयोजित राजीव भवन का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
आरंग में राजीव भवन का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएल पुनिया, के राजू, मोहन मरकाम एवं डॉ चरणदास महंत के अध्यक्षता में संपन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में काफी हर्ष एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है इसका प्रमुख कारण आरंग विधायक एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया विधानसभा बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक है मंत्री डहरिया की जनमानस में लगाव एवम लोकप्रियता के कारण यहां से सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन संबंधी चर्चा करेंगे । उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेंद्र देवांगन ने दिया।

