चिंतामणि महराज ने कुसमी में अनुसूचित जाति घाँसी-घसीया समाज के सामाजिक भवन का सुभारंभ किया।
सुभारंभ अवसर पर चिंतामणि महाराज ने अपनें विधायक मद से सामाजिक सेड निर्माण की भी घोषणा की।
कुसमी(फिरदौस आलम) सामरी विधायक एव संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने कुसमी में घाँसी-घसीया समाज के विशेष कार्यक्रम एवं 10 लाख रुपए से निर्मित सामाजिक भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में सामिल होकर सुभारम्भ किए।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के द्वारा समाज के संरक्षक पवनसाय सोनवानी के माँग पर पुनः अपने निधि से सामाजिक सेड निर्माण की घोषणा भी की। समाज को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा समाज में सामाजिक सुधार हेतु जागरूकता लाने तथा सामाजिक सहयोग से समाज को आगे बढ़ाने की बात कही साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की अनुसूचित जाती का प्रदेश में विषेस स्थान है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यअतिथि के रूप में सामरी विधायक चिंतामणि महराज,प्रमुख अतिथि प्रदेश अध्यक्ष देवधन नायक,प्रदेश संरक्षक पवनसाय राम,विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति आयोग सदस्य-संतोष सारथी,ज़िला अध्यक्ष केशवर नायक,नगर अध्यक्ष गोवर्धन भगत ,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह,ओमपरकश सोनवानी,बालेसवर राम ,जगमोहन सोनवानी जी,अरविंद तिवारी जी,अरुण गुप्ता जी,देवलाल ,मण्डी अध्यक्ष बालेश्वर,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाती लव कुमार सोनवानी,जनपद सदस्य देवधन भगत,विधानसभा अध्यक्ष NSUI रासीद आलम ,व समाज के प्रमुख ,कार्यकर्ता,सामाजिक प्राधिकारी वरिष्टजन उपस्थित थे।