
प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बाल विकास समर कैंप का आयोजन
बिलासपुर /यू मुरली राव-आओ बने गुणवान, चरित्रवान और महान मूल्य शिक्षा एवं आध्यात्मिकता पर आधारित
बाल व्यक्तित्व विकास के लिए
8 से 15 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं के लिए समर कैंप का आयोजन गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी में साम 5:30 से 7:00 बजे तक है एवं हेमू नगर मे ओम शांति कॉटेज एवं मेडिटेशन सेंटर में समर कैंप का समय प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक है प्रवेश दोनों जगह निःशुल्क है
इसमें बच्चों को स्मरण शक्ति,
आत्मविश्वास एवं एकाग्रता, भारत की सच्ची-सच्ची कहानियां,
आध्यात्मिकता एवं नैतिकता खेल-खेल में योग अभ्यास,
जीवन जीने की कला एवं लक्ष्य निर्धारित कर विजय कैसे हासिल किया जाता है आदि बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शिविर में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण बच्चों को संस्कारवान, चारित्रिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने एवं ग्रीष्मकालिन अवकाश का लाभ लेने के लिए अभिभावक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें। सभी सेवायें निःशुल्क रहेगी। यह सेवा कार्यक्रम कर रहे हैं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मेडिटेशन सेंटर, ओम् शांति कॉटेज़, हेमूनगर बिलासपुर।

