देवेंद्र नगर थाना और क्राइम ब्रांच की टीम की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर। राजधानी के पंडरी सिटी मॉल सेंटर के पास एक दैनिक अखबार के निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स से केबल तार की चोरी करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ केबल कार और अन्य सामान बरामद कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है पुलिस सूत्रों ने बताया है कि प्रकरण में आरोपी नौमान अली उर्फ फैज अली 20 साल शरीफ खान पिता स्वर्गीय सुल्तान खा 27 साल शुभम जाल पिता डैनी जाल 23 साल एवं रंजीत यादव पिता दशरथ यादव 24 साल को पंडरी इलाके से गिरफ्तार किया है पुलिस का कहना है कि इन सभी बदमाशों ने मिलकर कॉन्प्लेक्स में चोरी करने का प्लान बनाया था और 31 मई की देर रात योजनाबद्ध तरीके से चारों बदमाश मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स की दीवार में लगे बांस के सहारे अंदर घुस गए यहां पर कीमती केबल वायर लगे हुए थे क्योंकि निर्माण का काम चल रहा है इसलिए तार काफी मात्रा में रखे हुए थे इन बदमाशों ने उन तारों को धारदार हथियार से काटा और बंडल बनाकर नीचे लेकर आ गए यहां पर मोटरसाइकिल में रखकर फरार हो गए जिस में शिकायत 31 मई की सुबह 8:00 बजे दैनिक अखबार के प्रधान संपादक की ओर से दर्ज कराई गई थी की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और स्थानी देवेंद्र नगर थाने की टीम ने मिलकर जांच अभियान शुरू किया और ऐसे बदमाशों की तलाश शुरू की जो आदतन बदमाश है जल्दी इन बदमाशों के बारे में पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान हो गई और पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को धर लिया जिन्होंने अपना अपराध करना स्वीकार किया है पुलिस ने बताया कि केबल तार को चोरी करने के बाद गला कर बेचने की योजना थी जिसमें एक आरोपी ने काफी मात्रा में केबल तार को जला दिया था और उसके तांबा को बेचने की तैयारी कर रहा था इससे पहले कि सफल हो पाता पुलिस ने घेराबंदी कर दर दबोचा
पुलिस ने बताया कि केबल की चोरी करने वाले बदमाश काफी शातिर है जो बांस के सहारे कॉन्प्लेक्स में दाखिल हो गए कांप्लेक्स में दाखिल होने के लिए नोमान अली और शरीफ खान पहुंचे थे बाकी दो लोग नीचे पहरा दे रहे थे तार काटने के बाद बंडल बनाकर बदमाश उतरे और मोटरसाइकिल पर रखकर भाग निकले पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है जो रंजीत यादव की बताई गई है मोटरसाइकिल का नंबर सीजी 04 एमएम 6457 है।
नशे और घुमंतू प्रवृत्ति के आदि
थाना प्रभारी देवेंद्र नगर ने बताया है कि बदमाश नशे के आदी हैं और उसके लिए ही चोरी करते हैं चारों की आपस में दोस्ती है इसलिए किसी भी घटना करने के लिए आपस में प्लानिंग करते हैं पुलिस इनके अपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है इसके अलावा बदमाशों ने कोई बड़ी घटना नहीं की है लेकिन छानबीन चल रही है
पुलिस साइकिल वाली कहानी नहीं जम रही
पुलिस का कहना है कि बदमाश 150 मीटर केबल वायर को एक मोटरसाइकिल पर लाद कर ले जा पाना संभव नहीं है क्योंकि केबल वायर काफी भारी है और उसे मोटरसाइकिल पर ले जाया नहीं जा सकता बदमाशी संबंध झूठ बोल रहे हैं इसीलिए पुलिस और पूछताछ की कर रही है।
खरीददार को भी निशानी में लिया जाएगा
पुलिस ने बताया है कि केवल चोरी करने के बाद उसको बेचना आसान है क्योंकि बदमाश जलाकर तांबा निकाल लेते हैं और उसे फिर वजन कल कबाड़ी के पास भेज दिया जाता है जिसमें अच्छी कीमत मिलती है क्योंकि चारों आपस में दोस्त हैं और नशे के आदी है इसलिए यह चोरी को योजनाबद्ध तरीके से बना कर अपराध किया था