बिलासपुर वॉच

आप ने सौंपी खगेश और प्रमोद को जिले की कमान

Share this

आप ने सौंपी खगेश और प्रमोद को जिले की कमान*

बिलासपुर/ मनोज शर्मा/.  दिनांक :-02/06/2023 आम आदमी पार्टी ने आपने संगठन के विस्तार को और आगे बढ़ाते हुए पूर्व में पदस्थ जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव को पदोन्नत कर प्रदेश में जवाबदारी देते हुए बिलासपुर जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर एवं बिलासपुर जिला सचिव प्रमोद पटेल जाकिर अली को अल्पसंख्यक विंग के जिलाध्यक्ष एवं गुलाम गौस को अल्पसंख्यक विंग के उपाध्यक्ष की जवाबदारी सौपी एवं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 5000 ब्लॉक अध्यक्ष एवं सर्किल इंचार्ज ओं की नियुक्ति करते हुए अपने संगठन का विस्तार कर नया रायपुर स्थित होटल ललित महल में सभी को आपके राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद माननीय डॉ संदीप पाठक जी द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।
संदीप पाठक जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराने के पश्चात मंच से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए घोषणा की गई 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में माननीय अरविंद केजरीवाल एवं माननीय भगवत मान जी की महारैली का कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वे आगे संगठन के विस्तार के लिए लगातार कार्य करें एवं 2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली महारैली के लिए जनता के साथ जन संवाद कर हर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र केआम जनता को इस महारैली में शामिल होने का निमंत्रण दें।

बिलासपुर में 2 जुलाई को होने वाली महारैली के लिए कल बिलासपुर विधानसभा के जिला कार्यालय में एक बैठक रखी गई जिसमें सभी बिलासपुर जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान एवं संदीप पाठक जी का वीडियो दिखाकर होने वाली महारैली के लिए आवश्यक जवाबदारी पर चर्चा की गई।
बिल्हा विधानसभा मे बिल्हा एवं पथरिया कार्यालय में एवं तखतपुर के कार्यालय में भी 2 जुलाई को होने वाली महारैली के संबंध में मीटिंग रखी गई जिसमें उस विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं प्रदेश का जिला की टीम के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
इन सभी कार्यक्रमों में भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे| उपरोक्त जानकारी इरफान सिद्दीकी द्वारा दी गई|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *