पैराडाइज स्कूल मे चल रहे क्रिएटिव समर कैम्प का भव्य समापन
प्रतिभागियों ने किया सिखे हुयें विभिन्न कलाओं का प्रदर्षन
कांकेर ।पैराडाइज सी.बी.एस.ई स्कूल में चल रहें क्रिएटिव समर कैम्प का भव्य रूप से समापन कार्यक्रम 31 मई को किया गया, जिसमे विषिष्ट अतिथि धर्मेंद्र दुबें अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएषन, वरिष्ठ षिक्षक एवं समाज सेवीं मोहन सेनापति, प्राचार्य रष्मि रजक तथा पालकों व प्रतिभागियों की उपस्थिति में माॅं सरस्वती के वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। 3 मई से चल रहे क्रिएटिव समर कैम्प जिसमे लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रतिदिन योगध्यान, एरोबिक्स, स्पोकन इंग्लिश, क्लासिकल एवं वेस्टर्न डांस व विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाना तथा कोडिंग एवं रोबोटिक्स का ज्ञान प्राप्त कर अपने अन्दर शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक व नैतिक गुणों का विकास करते हुये गर्मियों की छुट्टियों में समय का सद्उपयोग करने हेतु पैराडाइज सी.बी.एस.ई स्कूल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर कैम्प का आयोजन किया गया।
इस क्रिएटिव समर कैम्प में बच्चों को छत्तीसगढ़ी, कष्मीरी, वेस्टर्न एवं क्लासिकल डांस का अभ्यास कराया गया डांस षिक्षक पूनम जंघेल द्वारा कराया गया। सरस्वती वंदना, हिन्दी स्वागत गीत, प्रेरणागीत एवं अनमोल वचन गीत तथा अन्य गीतों का अभ्यास कर, बच्चों ने गायन का अभ्यास किया। कांगो, आक्टोपैड, कैसियो, तबला हारमोनियम आदि संगीत के वाद्य यंत्रों को बजाना भी बच्चों के द्वारा सीखा गया। संगीत की कक्षा मृणाल पाण्डेय द्वारा संचालित किया गया। इस क्रिएटिव समर कैम्प मे विभिन्न स्कूलों से अव्यांष नागें, अनमोल रजक, डेमन यादव, श्लोक कुमार शोरी, पुलकित सिन्हा, चिराग मरकाम, प्रेरणा यादव, अवनी रजक, अनाय निषाद, भार्गवी नेताम, वैभवी मिनपाल, रिधिमा सिंह मौर्य, चित्ररेखा नेताम, दीक्षा नाग, आरोही सिंह ठाकुर, काव्यांषु मरकाम, छाया मरकाम, निहारिका नेताम, पूर्ववंषी नेताम, कबीर जायसवाल, निराली नाग, मन, दक्षांष गंगापारी, वेदांतिक प्रधान ओजस्वी तिवारी, एन्जल साहसी आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों को प्रतिदिन षिक्षक टोमन साहू एवं रामेश्वरी साहू द्वारा योगध्यान, एरोबिक्स सीखाया गया। स्पोकन इग्लिष रजक सर द्वारा सीखाया गया जिससे बच्चे धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने का अभ्यास कर रहे है। बच्चों के द्वारा इस क्रिएटिव समर कैम्प सिखाए गए डांस, वाद्य यंत्रों को बजाना, स्पोकन इंग्लिश को सभी के सामने प्रदर्षित किया। ये प्रतिभागी गर्मी की छुट्टियों में समय का सद्उपयोग करते हुये, अपने अन्दर छुपी कला कौषलों को निखार कर प्रषिक्षित षिक्षकों के मार्गदर्षन में जीवन में उत्साह एवं हौसलों के साथ आगे बढ़ने का प्रेरणा लिया।
इस अवसर पर क्रिएटिव समर कैम्प सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। इस क्रिएटिव समर कैम्प को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्राचार्य रष्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक एवं सभी प्रषिक्षकों का विषेष योगदान रहता है।