उपसरपंच ने सरपंच एवं सरपंच पति के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत सेरेंगदाग उपसरपंच ने ग्राम पंचायत सरपंच एवं सरपंच पति पर शासकीय राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए, कलेक्टर बलरामपुर को शिकायत कर भ्रष्ट सरपंच को पद से हटाए जाने की मांग की है।
कुसमी/ आफताब आलम – बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरेंगदाग के उपसरपंच ने अपने ग्राम पंचायत सरपंच और सरपंच पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए, मनरेगा योजना की राशि को सरपंच के द्वारा अपने निजी खाते में जमा कराएं जाने तथा 15 वें वित्त की राशि अपने पति के खाते में जमा कराए जाने का आरोप लगा, कलेक्टर बलरामपुर से जांच कर कार्यवाही की मांग किया है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सेरेंगदाग के उपसरपंच उमेश यादव के द्वारा पिछले कुछ दिनों से सरपंच,सचिव के भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर किए हैं, और संबंधित अधिकारियों को लिखीत आवेदन देकर कार्यवाही की मांग भी की गई है।
वही ग्राम पंचायत में चल रहे गुणवत्ताहीन नाली निर्माण से संबंधित शिकायत का मामला शांत भी नहीं हुआ है, की दूसरी ओर उपसरपंच उमेश यादव के द्वारा सरपंच और सरपंच पति के ऊपर शासकीय राशि गमन करने का आरोप भी लगाए गए हैं।
उपसरपंच उमेश यादव ने बताया की कलावती पति हरगोविंद के द्वारा डबरी निर्माण कार्य की राशि अपने खाते में जमा कराया गया है, और 15 में वित्त से 44,000 रुपए सरपंच पति के खाते में जमा कराया गया है।
उपसरपंच उमेश यादव ने आरोप लगाया है की मनरेगा की राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाली के खाते में अवैध रूप से जमा कराया गया है, जिसकी जांच के लिए उमेश यादव के द्वारा परियोजना अधिकारी बलरामपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजसव कुसमी, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी, परियोजना अधिकारी कुसमी, कलेक्टर जिला बलरामपुर को आवेदन के माध्यम से सूचना कर जांच उपरांत उचित कार्यवाही करने की मांग की है।