*आबकारी विभाग के खिलाफ पत्रकार संघ सौंपेंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन*
*नगर में अवैध शराब की बिक्री जोरों शोरों से चल रही है*
*शराब कोचिया बेखौफ होकर बेच रहे शराब*
*निष्क्रियता:–आबकारी विभाग को सिर्फ वेतन व कमीशन से मतलब*
दल्लीराजहरा/शब्बीर कुरैशी–बालोद जिले के सबसे बड़े शहर लौह नगरी के नाम से विख्यात दल्लीराजहरा में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोरों शोरों से चल रही है शराब कोचिया बेखौफ और बिना डरे अवैध शराब की बिक्री घरों घर कर रहे हैं। इन सब बातों की जानकारी आबकारी विभाग को होते हुए भी आबकारी विभाग मौन साधे हुई है। आबकारी विभाग को सिर्फ वेतन व कमीशन से मतलब है क्योंकि जितना अधिक अवैध शराब बिकेगी उतना अधिक कमीशन आबकारी विभाग को मिलेगा। नगर के पत्रकार भाइयों द्वारा कई बार आबकारी विभाग को इस अवैध शराब से अवगत कराया और इसे रोक लगाने को कहा लेकिन आबकारी विभाग ने पत्रकार भाइयों की एक नहीं सुनी।
*पत्रकार संघ मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन*
नगर में बड़ रहे लगातार अवैध शराब की बिक्री व आबकारी विभाग के निराशाजनक व्यवहार को लेकर पत्रकार संघ जल्द ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंप इस गंभीर विषय से अवगत कराएंगे।
*आबकारी विभाग की निष्क्रियता*
आबकारी विभाग की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण ही शराब कोचिया बेखौफ होकर लगातार अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। क्योंकि अवैध शराब की बिक्री कर रहे लोगों को पता है कि आबकारी विभाग को सिर्फ अपने कमीशन से मतलब है।
*नगर में अशांति फैल रही है*
घरों घर अवैध शराब की बिक्री होने से लोग सुबह से ही शराब के नशे में असामाजिक कृतियों को कर रहे हैं जिससे कि शांत शहर अशांति में बदल रही है। हर उम्र के लोगो को शराब आसानी से मिल जा रही है चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा।
• *नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद ने कहा*
नगर पंचायत चिखलाकसा में भी अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जिसकी जानकारी नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आबकारी विभाग को देते हुए ज्ञापन सौंपा वअवैध शराब की बिक्री से अवगत कराया लेकिन आबकारी विभाग में बैठे हुए अधिकारियों ने कहा की हमें पूरी जानकारी के साथ बताइए कि अवैध शराब की बिक्री कहां,कब और कैसे हो रही है और सबूत भी चाहिए अगर इन सब चीजों की जानकारी जनप्रतिनिधि ही करेंगे तो आबकारी विभागों के अधिकारियों को सरकार से वेतन लेने का कोई अधिकार नहीं उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।अब्दुल इब्राहिम सैयद ने कहा कि आबकारी विभाग के निराशाजनक रवैया से लोग नशे की हालत में ना जाने क्या से क्या कर रहे हैं यहां तक सुसाइड भी कर रहे हैं।