*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी कन्हैया वर्मा ने भाजपा के गौठान चलो अभियान पर प्रहार किया है।
भाटापारा/कन्हैया वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार ने गौठान और गोधन योजना शुरू कर गौपालकों किसानों का सम्मान किया है, प्रदेश के लाखों लोग गोबर विक्रय कर रहे हैं, उनके खाते में गोबर की कीमत सीधे उनके बैंक अकाउंट में जमा हो रही है, भाजपा नेता गोबर खरीदी में भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाकर लाखों गौपालकों का अपमान कर रहे हैं। कन्हैया वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार की गौठान योजना और गोबर खरीदी योजना की तारीफ विश्व स्तर पर हो रही है, कई राज्यों में इसी तर्ज पर गोबर खरीदी की योजना शुरू हुई है, भाजपा नेता अभी तक गौठान में भ्रष्टाचार का एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं सच ये है कि भाजपा नेताओं को गौठान योजना की समझ ही नहीं है। कन्हैया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा शासनकाल में आदिवासियों को जर्सी गाय बांटने, किसानों को 3 सौ रूपए बोनस देने सहित तमाम वादे पूरे नहीं हुए। कन्हैया ने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पिछ्ले 9 साल से सत्ता में है। दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार, महंगाई कम करने और किसानों की आय दोगुनी करने जैसे दर्जनों वादे आज तक पूरे नहीं हुए। मीडिया प्रभारी ने आगे भी कहा कि गौठान में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद, सुपर कम्पोस्ट, गोबर पेंट गोबर से दीये, गमले बनाकर इनकी बिक्री की जा रही है। लाखों लोगों को रोजगार मिला है, उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है, किसानों की कर्ज माफी, 25 सौ रुपए की दर से धान खरीदी सहित रोजगार देने जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर भूपेश सरकार ने आम जनता का भरोसा जीता है। इससे बौखलाकर भाजपा नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।*