जर्जर सड़क होगी दुरुस्त ,चकाचक सड़क से अवागमन होगी आसान
:- सड़क बन जाने से अब ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से मिलेगा निजात
:- धीवर जी ने इनकी मांगो को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों की स्वीकृति दिलाई।
बिलासपुर सीपत (सतीश यादव ) :— मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में अब सड़कों की जाल बिछेगी। जर्जर सड़के चकाचक होंगी। ग्रामीणों को जर्जर सड़क की समस्या से निजात मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2. 80 किमी की नवापारा से नरगोड़ा पहुंच मार्ग , 1.80 किमी बिटकुला से पैगवापारा सड़क , 3. 15 किमी की कैमाडीह से खांड़ा पहुंच मार्ग , 3. 54 किमी की कनई से खोंधरा सड़क का निर्माण , 5. 36 किमी की बम्हनीकला से मचखण्डा की सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। कुल 351.08 लाख रुपए की लागत से अलग अलग ग्राम पंचायतो को जोड़ने वाली कुल 17 किमी लंबाई की सड़क बनेगी। ग्रामीण लंबे दिनों से सड़क समस्या को लेकर छग शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर से मिलकर मांग कर रहे थे। बारिश के दिनों में इन मार्गों पर चलना ग्रामीणों के लिए दूभर हो जाता था। राजेंद्र धीवर ने इनकी मांगो को संज्ञान में लेकर इन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों की स्वीकृति दिलाई। सड़क बन जाने से अब ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से निजात मिलेगा।