Entertainment

Shweta Tiwari : 42 साल की एक्ट्रेस ने ब्रालेट चोली व लांग स्कर्ट में दिखाया बोल्ड फिगर…फैंस हुए बेकाबू

Share this

Shweta Tiwari Bold Pic : 42 साल की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari ) अपनी बढ़ती उम्र के साथ पहले से भी ज्यादा फिट और खूबसूरत होती जा रही हैं। हाल ही में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari ) ने ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट अपनी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इन तस्वीरें देखकर लोगों के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि वह दो बच्चों की मां हैं। देखिए उनका लेटेस्ट फोटोशूट…ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह गजब की हॉट लग रही हैं और उन्हें देखते ही फैंस की हवाइयां उड़ गई हैं।ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में इन तस्वीरों को श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस की बोल्ड फिगर देखकर तो फैंस के भी होश उड़ गए है।ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

श्वेता तिवारी ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उसमें वह बीज कलर के आउटफिट पहने हुए है, जिसमें वो काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

इस आउटफिट में श्वेता तिवारी की टोंड बॉडी और फिगर देखकर लोग उनकी उम्र ही भूल गए हैं।ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

श्वेता तिवारी ने जो ब्रालेट स्टाइल चोली पहनी हैं, उसमें वह गजब की हॉट लगी रही है। इस क्रॉप चोली में डीप स्कैअर नेकलाइन दी गई थी।ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

ब्रालेट चोली के साथ श्वेता की इस लॉन्ग स्कर्ट में थाई पोर्शन तक टाइट फिटिंग दी गई थी, जो उनकी फिगर को फ्लॉन्ट करने का काम कर रहा था। ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

श्वेता तिवारी अपने इस आउटफिट में कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

श्वेता तिवारी ने अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए गले में पेंडेंट चेन नेकलेस और स्वारोवस्की चोकर नेकलेस पहना था। हाथ में मैचिंग स्टेटमेंट ब्रेसलेट कैरी किया था।ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में गजब की हॉट लग रही हैं श्वेता तिवारी, Bold फिगर देख उड़े फैंस के होश

कान में सिल्वर ईयर कफ्स पहना था, जो बेहद ही सुंदर लग रहा था। मेकअप के लिए एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने रोजी चीक्स, न्यूड लिप शेड, ब्लैक आईलाइनर, शार्प कॉन्टोर के साथ बालों को वेव्स में खुला छोड़ा था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *