*श्री राजेंद्र भतपहरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में होंगे शामिल*
*गुरु बाबा घासीदास जी द्वारा स्थापित जाति विहीन समाज की संरचना, संविधान एवं समानता विषयों पर रखेंगे विचार*
भिलाई /प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद भतपहरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सेक्टर 4 भिलाई में आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 3 जून को शाम 5:30 बजे भिलाई विद्यालय मैदान सेक्टर 2 भिलाई में आयोजित किया जाएगा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद भतपहरी समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा स्थापित जाति विहीन समाज की संरचना, संविधान, समानता, धर्म/ पंथनिरपेक्षता, सामाजिक/ आर्थिक असमानता तथा जनगणना आदि विषयों पर अपना विचार रखेंगे। वही छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक श्री प्रेम शंकर सिदार जी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।