फ्रेंड्स कॉलोनी नूतन चौक सरकंडा का बिजली बिल 3 लाख फिर भी बिजली विभाग मेहरबान ..
सुधीर तिवारी
बिलासपुर- नूतन चौक सरकंडा फ्रेंड्स कॉलोनी का बिजली बिल 3 लाख से ज़्यादा हो गया है फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी किसी प्रकार की कोई कार्य वाही नहीं कर रहे हैं जबकि आम जनता के घर 500 का बिल बकाया होने पर बिजली काट दी जाती है पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की फ्रेंड्स कालोनी पर मेहरबानी समझ से परे है। कार्यपालन यंत्री नगर संभाग नेहरू नगर मुख्तार से बात करने पर उन्होंने कहा कि ” मुझे आए हुए अभी सिर्फ 15 दिन ही हुए हैं इसलिए मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है फिलहाल”| वहीं अधीक्षण यंत्री श्री जयसवाल जी ने पहले तो फ्रेंड्स कॉलोनी कहां है यह पूछा जब हमरे द्वारा कॉलोनी की लोकेशन से अवगत कराया, तब उन्होंने हड़बड़ाहट में इस विषय में कोई जानकारी न होना बताया पर सफाई में यह जरूर कहा किसी भी व्यक्तिगत का इतना बिजली बिल बकाया नहीं है।
विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को बड़े बकायादारों की सूची के बारे अनभिज्ञता जाहिर करना और जानकारी देने पर कार्यवाही ना करना ये दोनों बाते समझ से परे है।