कुसमी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रातासिली का ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट ।
कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत रातासिली में ठोस एवं तरल सफाई का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है, और अब अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र ध्वस्त होने लगा लगभग छः लाख की लागत से बना अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
शासन ने जिस उद्देश के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र हेतु शेड निर्माण के लिए राशि जारी की थी, उस राशि का ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए शासन की योजना को पलीता लगा दिया है।
जिला प्रशासन द्वारा जरूरत है,कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत रतासिली में शासकीय राशि का बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार की, जांच कर कार्यवाही करने की,ताकि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव शासन की योजनाओं को पलीता लगाते हुए शासकीय राशि का खुलेआम बंद बंदरबांट ना कर सके।