मनेंद्रगढ़ विधानसभा : विधानसभा चुनाव से पहले 70 लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश गुप्ता ने दिलाई सदस्यता
चिरमिरी (भरत मिश्रा) । कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर 70 लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आपको बता दें कि जिला महामंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में बीते दिनों वार्ड क्रमांक 22 बंगला दफाई के 70 लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया है।
गौरतलब है कि श्री गुप्ता मनेंद्रगढ़ विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का खूब प्रचार प्रसार कर रहे है। श्री गुप्ता ने नवप्रवेशित कांग्रेसियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव ऋषिकेश गुप्ता, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी मोहम्मद आजम, रेहाना, नदीम अलीम उपस्थित रहे।