बिलासपुर वॉच

पार्षद अजय यादव के प्रयास से रेलवे ने दी अनुमति नगर निगम रेलवे में कर रहा है विकास कार्य

Share this

पार्षद अजय यादव के प्रयास से रेलवे ने दी अनुमति नगर निगम रेलवे में कर रहा है विकास कार्य

  बिलासपुर/ यू मुरली राव –  वार्ड नंबर 70 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजय यादव एवं महापौर रामशरण यादव जी के लगातार प्रयास से रेल विभाग ने नगर पालिक निगम बिलासपुर को दी अनुमति होने लगा विकास कार्य वार्ड नंबर 70 के अंतर्गत एनी कॉलोनी एवं हेमू नगर चौक के आगे बापू नगर ललपुरे चौक और पुराना दारु भट्टी रेलवे लाइन के किनारे की रेलवे रोड का मरम्मत कार्य नगर निगम बिलासपुर के द्वारा किया जा रहा है पार्षद अजय यादव के अनुसार जनता की मांग पर रेलवे डीआरएम साहब से मैं स्वयं एवं महापौर जी लगातार संपर्क में रहें और इसी का परिणाम रहा कि रेल विभाग ने विकास कार्य के लिए नगर निगम को अनुमति प्रदान किया और हमने रेलवे की जनता के लिए खेलकूद का समान एवं ओपन जिम का सामान पहले वितरण कर रेलवे के चिल्ड्रन पार्क में स्थापित किया रेल परिवार के लोग इसका बेहतर उपयोग कर रहे हैं एवं खुश हैं इसी प्रकार नगर निगम के द्वारा कुछ जगहों पर डामर रोड का निर्माण कर रहे हैं मैं स्वयं एवं नगर निगम के सम्मानीय इंजीनियर गोपाल अग्रवाल भी दिन रात उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करवा रहे है हम रेल विभाग के भारी आभारी हैं जिन्होंने हमें सहयोग प्रदान किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *