नवागढ़

युवाओं के सामने आने से क्षेत्र का होगा विकास : विकास दीवान,

Share this

युवाओं के सामने आने से क्षेत्र का होगा विकास : विकास दीवान,

ग्राम कठौतिया में हुआ सर्व समाज सम्मेलन व एकत्रीकरण का कार्यक्रम

नवागढ़/ संजय महिलांग – ग्राम कठौतिया में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन व एकत्रीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान शामिल हुए। इस सम्मेलन में आसपास के करीबन 20 से 25 गांव के वरिष्ठजन, सरपंच व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के लोक गायक पंडित शिवकुमार तिवारी का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

मुख्य अतिथि दीवान ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि कठौतिया दुर्ग से लेकर बेमेतरा जिले में नवागढ़ विधानसभा में विशेष पहचान रखने वाला स्थान रहा है, यहाँ से निकलकर कई विशेष हस्तियों ने क्षेत्र में नाम कमाया है। लेकिन गांव का अभी तक आवश्यकतानुसार विकास कार्य नहीं हो पाया है। आज आशीष चंद्राकर जैसे युवा सामने आ रहे हैं जिससे निश्चित रूप से कठौतिया सहित क्षेत्र का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है। निश्चित रूप से जब यहां से युवा राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में आगे आएंगे तो विकास कार्य की गति तेज होगी।

एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावन्त धर बांधे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम तय कर रहा है। आज देश का हिंदू जाग चुका है। मोदी की सोच से बना भव्य काशी,उज्जैन, अयोध्या जैसे अनेक उदाहरण हैं।

महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय ने कहा कि कठौतिया क्षेत्र को अक्सर नवागढ़ विधानसभा में अनदेखा कर दिया जाता है, लेकिन अपने भौगोलिक व सामाजिक दृष्टिकोण से कठौतिया का अलग महत्व है। आगामी समय में हमें पूरा विश्वास है कि राजाराम चंद्राकर जी की अगुवाई में आगामी समय में यह क्षेत्र विकास के नए आयाम तय करेगा।

इस दौरान नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, राजाराम चंद्राकर,आशीष चंद्राकर, सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, तनु दीवान, संजू राजपूत, मोहन चेलक, मन्नू चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर, उजागर सिंह, सुरेंद्र सिंह, वंशराज सिंह, नागराज सिंह, राजेश चंद्राकर, मरार सिंह, कुंजबिहारी सिंह, चन्द्रकुमार ध्रुव, तुकाराम साहू, उत्तम पटेल, युवराज चंद्राकर, मुकेश साहू, प्रवीण चंद्राकर, नीलेश चंद्राकर, गोविंद विश्वकर्मा, नरेंद्र साहू, सतानंद सिंह, रामनारायण सिंह, मोनुराम, पंच चंद्राकर, छन्नू निषाद सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *